अपडेटेड 29 October 2021 at 13:54 IST

दक्षिण केरल में तेज बारिश, पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने केरल के दक्षिणी पांच जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

केरल के दक्षिणी जिलों के कई हिस्सों में शुक्रवार को तेज बारिश जारी रही, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की अद्यतन जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिता, अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

अन्य पांच जिलों- त्रिशूर, पलक्कड़, कोझीकोड, मलप्पुरम और वयनाड में भारी बारिश का संकेत देते हुए एक 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

इस बीच, कोल्लम जिले के पुनालुर-थेनमाला क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश और बाढ़ के चलते पानी कई घरों में घुस गया और तीन वाहन बह गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश से क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 29 October 2021 at 13:25 IST