अपडेटेड 18 June 2024 at 11:19 IST
अमित शाह पर विवादित टिप्पणी का मामला: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में टली सुनवाई
Rahul Gandhi ने अमित शाह के खिलाफ 2018 के चुनाव में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर बीजेपी नेता ने शिकायत की थी।
Defamation Case: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर रहने और ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगलवार होने पर अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के कारण इस मामले में सुनवाई टल गई।
वादी के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब अगली सुनवाई 26 जून को होगी।
कोर्ट ने दी थी राहुल को जमानत
पिछले 7 जून को सम्बन्धित अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने इस मामले में सुनवाई के लिए 18 जून की तिथि निर्धारित की थी। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी पिछले 20 फरवरी को अदालत में हाजिर हुए थे और उन्हें अदालत ने जमानत दे दी थी।
2018 में दिया था विवादित बयान
राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ 2018 के चुनाव में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में परिवाद दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें: BJP के लिए कितना अहम है लोकसभा स्पीकर का पद? 1999 में एक वोट से गिर गई थी सरकार
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 11:19 IST