अपडेटेड 6 May 2024 at 16:02 IST
ED का बड़ा एक्शन, साइबर ठग पुनित कुमार की मां के बैंक लॉकर से 20KG सोना बरामद
विभिन्न साइबर अपराधों से अर्जित आय को पुनित कुमार ने अपनी मां के नाम पर इंडियन बैंक में रखे गए लॉकर में सोने के रूप में छुपाया है।
ED seized 20 Kg Gold: ईडी ने साइबर ठग पुनित कुमार के इंडियन बैंक के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ शाखा में अपनी मां के नाम पर रखे गए लॉकर से 14.04 करोड़ रुपये मूल्य का 19.500 किलोग्राम सोना बरामद और जब्त किया है। इस लॉकर की तलाशी विशिष्ट इनपुट के आधार पर की गई थी।
इनपुट में कहा गया था कि विभिन्न साइबर अपराधों से अर्जित आय को पुनित कुमार ने अपनी मां के नाम पर इंडियन बैंक में रखे गए लॉकर में सोने के रूप में छुपाया है। उन्हें 3 अप्रैल को नेपाल से वापस आते समय आईजीआई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। ईडी को उनकी 12 दिनों की हिरासत दी गई थी और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
इसी साल फरवरी में हुई थी छापेमारी
इसके अलावा, इसी साल फरवरी और मार्च महीनों में 14 परिसरों में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत की गई तलाशी में कुल 8.00 किलोग्राम वजन वाली विदेशी निर्मित सोने की छड़ें सहित कई संपत्तियां जब्त की गईं, जिनकी कीमत 5.04 करोड़ रुपये है। वहीं पुनीत कुमार के परिसर से 75 लाख नकदी, आभूषण, उच्च-स्तरीय लक्जरी घड़ियां, मर्सिडीज, ऑडी और किआ जैसी लक्जरी कारें और इसके साथ आपत्तिजनक दस्तावेज और सबूत वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 15:35 IST