अपडेटेड 27 October 2025 at 23:45 IST
Haridwar: स्कूल खत्म होने के बाद क्लास रूम में ही रह गया बच्चा, रोने की आवाज सुन ताला तोड़ बाहर निकाला; स्कूल की लापरवाही का VIDEO वायरल
हरिद्वार के सरकारी स्कूल में लापरवाही से एक बच्चा क्लास में बंद हो गया। लोगों ने क्लास का ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकाला।
हरिद्वार के रूड़की से एक हैरान और परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां लापरवाही के चलते बच्चा क्लास के अंदर ही बंद रह गया और पूरा स्कूल खाली हो गया। बच्चा जब चीख चीख कर रोया तो, स्कूल के पास रहने वाले लोगों को आवाज सुनाई दी। जिसके बाद स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और क्लास का ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक, रूड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद शिक्षिकाएं क्लास का दरवाजा बंद करके चली गईं। इस दौरान एक छात्र स्कूल के अंदर ही सोया रह गया। जब छात्र ने खुद को बंद पाया, तो वह घबराहट में रोने लगा। उसकी रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकाला।
शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश
स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि टीचर नियमित रूप से अपनी ड्यूटी नहीं निभा रही हैं। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी स्कूल पर लापरवाही के आरोप
हरिद्वार के सरकारी स्कूल में हुई इस घटना से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि शिक्षा विभाग इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 23:45 IST