अपडेटेड 12 July 2025 at 12:03 IST
'मुझपर 2.5 करोड़ खर्च किए, बर्बाद नहीं होने दूंगी', ताने मिलने पर पिता दीपक को समझाती थी राधिका यादव, पूछताछ में नए खुलासे
Radhika Yadav Murder: आरोपी पिता दीपक ने बताया कि वो पिछले 15 दिन से सोया नहीं था। घर में बेचैन घूमता रहता था। राधिका ही अपने पिता की कॉउंसलिंग भी करती थी।
Tennis Player Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। लोगों के ताने, रील का चक्कर या फिर वजह कुछ और... अबतक ये साफ नहीं हो पाया क्यों दीपक यादव अपने बेटी का ही कातिल बन गया? इस बीच मामले में और कई जानकारियां निकलकर सामने आई हैं। खुलासा हुआ है कि किस तरह से दीपक यादव पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। वो 15 दिनों से सोया तक नहीं था।
आरोपी दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की हत्या का जुर्म कबूल लिया है। शुक्रवार (11 जुलाई) उसे गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया। आरोपी दीपक ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।
15 दिनों से सोया नहीं था आरोपी दीपक
जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक ने बताया कि वो पिछले 15 दिन से सोया नहीं था। घर में बेचैन घूमता रहता था। घर में भी किसी से बात भी नहीं करता था। राधिका ही अपने पिता की कॉउंसलिंग भी करती थी। कुछ समय पहले पिता के दबाव के चलते राधिका ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कर दिए थे।
पिता को यूं समझाती थी राधिका
बताया ये भी गया है कि दीपक बार-बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहता था। वो बेटी की कमाई खाने को लेकर लोगों से मिलने वाले ताने से परेशान था। राधिका ने उसे कई बार भरोसा रखने को कहा। उसने अपने पिता को समझाने की भी कई बार कोशिश की। राधिका कहती थी कि उसके ऊपर ढाई करोड़ खर्च किए हैं, उन पैसों को वो बर्बाद नहीं होने दूंगी। अपने टैलेंट से वो बच्चों को टेनिस के लिए ट्रेन करेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासों ने चौंकाया
शुक्रवार (11 जुलाई) को टेनिस प्लेयर राधिका यादव का गुरुग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें हुए खुलासों ने चौंका दिया। दरअसल, जहां पुलिस के सामने कबूलनामे में दीपक ने राधिका पर पीछे से तीन गोली चलाने की बात कही थी। इस बीच टेनिस प्लेयर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राधिका को तीन नहीं चार गोलियां लगी थी। यही नहीं सारी गोलियां उसके सीने से निकाली गई। इसके चलते हत्याकांड की गुत्थी और उलझ गई है। मामले में जांच जारी है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 12:03 IST