अपडेटेड 16 March 2023 at 13:40 IST
Gurugram: सड़क पर बिना कपड़े का दौड़ने लगा विदेशी युवक, लोगों ने पकड़कर पेड़ से बांधा
Gurugram police ने विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा है।
Gurugram: शहर में बुधवार को एक अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिला। यहां एक विदेशी नागरिक को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ता देखा गया। जिसके बाद ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गुरुग्राम के सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक के पास एक विदेशी नागिरक को सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ता देखा गया। युवक की इस हरकत की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। मामले की जानकारी मिलती ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।
शख्स के नाइजीरियाई नागरिक होने का संदेह
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, विदेशी नागरिक नाइजीरिया के होने का संदेह है। युवक को मेडिकल जांच के लिए सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल ले जाया गया। बादशाह थाना के प्रभारी ने कहा कि अगर मेडिकल जांच के बाद युवक की मानसिक स्थित ठीक रही तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया
बुधवार शाम करीब 6 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक के पास सड़क के बीच नग्न अवस्था में दौड़ता देखा गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वह एक गांव की ओर भागा, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया। जिसके बाद पुलिस ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 March 2023 at 13:52 IST