अपडेटेड 20 February 2025 at 00:03 IST

Gurugram: 2 मंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हरियााणा में गुरुग्राम के सेक्टर 54 में एक परियोजना स्थल के निकट मजदूरों के रहने के लिए बनाई गई दो मंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गई।

Follow :  
×

Share


Gurugram: 2 मंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं | Image: Pixabay

हरियााणा में गुरुग्राम के सेक्टर 54 में एक परियोजना स्थल के निकट मजदूरों के रहने के लिए बनाई गई दो मंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पंखे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि

उन्होंने बताया कि इमारत में मजदूर रहते हैं और हादसे के समय उनमें से अधिकतर बाहर काम कर रहे थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग लग जाने से करीब 40 कमरे और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है। अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि ट्यूलिप बिल्डर के प्रोजेक्ट स्थल के पास मजदूरों के लिए बनी अस्थायी इमारत में शाम करीब 5:50 बजे आग लगी थी।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें - मकर के लिए यात्रा और... अन्य राशियों का कैसा रहेगा हाल? जानें

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 00:03 IST