अपडेटेड 5 November 2024 at 19:40 IST

Gurugram: प्राइवेट स्कूल में 3 साल की मासूम से छेड़छाड़, गुस्साए अभिभावकों ने किया जोरदार प्रदर्शन

गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है, जिस पर अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Follow :  
×

Share


बच्ची के साथ छेड़छाड़ | Image: Republic

Gurugram Crime: गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है, जिस पर अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ईस्ट गुरुग्राम के डीसीपी डॉक्टर मयंक गुप्ता के अनुसार, इस घटना को लेकर 29 तारीख को स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है। बच्ची ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसके साथ अनुचित तरीके से टच किया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है और क्राइम यूनिट की टीम को जांच में लगाया गया है। स्कूल के सभी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

48 घंटों तक घटना को छुपाने की कोशिश 

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने 48 घंटों तक इस घटना को छुपाने की कोशिश की और कहा कि वे आंतरिक जांच करेंगे। जब अभिभावकों ने एफआईआर दर्ज कराने की बात की, तब जाकर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत की। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची ने जिन दो स्टाफ सदस्यों की पहचान की, उन्हें अब तक सस्पेंड नहीं किया गया है।

स्कूल की सीईओ ने दी सफाई 

श्री राम अर्ली इयर्स स्कूल की सीईओ शीलम सेठ ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया और सूचना दी। उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षक को फिलहाल स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। 

परिजनों का भी फूटा गुस्सा 

इसी घटना के विरोध में आज स्कूल के बाहर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने प्रदर्शन किया और इस मामले आरोपी कि गिरफ्तारी कि मांग कि है। दरअसल स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ छेड़छाड़ हुई जिसकी जानकारी एक बच्ची ने अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को दी, इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई और मामले कि संगीनता को देखते हुए इस मामले में अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बच्ची कि काउनसलिंग कराई गई लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं जा सका।

परिजनों ने स्कूल में सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

परिजनों का ये भी आरोप है कि स्कूल की तरफ से उन्हें इस बाबत जानकारी भी कई दिनों बाद दी गई। इतना ही नहीं स्कूल की तरफ कोई भी संतोष जनक जवाब भी परिजनों को नहीं दिया जा रहा ओर अब अंत में आ कर उन्हें मीडिया का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल गुरुग्राम के सदर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Chhath Puja: छठ के आगाज के साथ ही CM आतिशी ने किया बड़ा ऐलान

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 19:40 IST