अपडेटेड 6 March 2025 at 09:59 IST
‘पत्नी महाकुंभ में 3 बार खो गई, फिर भी…’; गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने शासन और सतर्कता की तारीफ करते हुए सुनाया चुटकुला
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ‘रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025’ का हिस्सा बने जहां उन्होंने प्रयागराज में हुए महाकुंभ को लेकर अपनी राय रखी।
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: गुरुदेव श्री श्री रविशंकर 6 मार्च को दिल्ली में ‘रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025’ का हिस्सा बने जहां उन्होंने प्रयागराज में हुए महाकुंभ को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए बताया कि कुंभ को लेकर पहले लोगों के मन में डर था लेकिन अब कॉन्फिडेंस आ गया है।
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखते हुए ही लोगों के मन में विश्वास जागा है और इतनी करोड़ों की संख्या में लोग संगम नगरी में हुए महाकुंभ मेले का हिस्सा बने।
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने महाकुंभ पर क्या कहा
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 में बातचीत के दौरान कहा कि “आज के लोगों में कॉन्फिडेंस आ गया है। विश्वास तो लोगों में पहले भी था लेकिन लोग डरे हुए थे। पहले कई तरह की समस्याएं थीं। ट्रांसपोर्ट को लेकर दिक्कतें थीं लेकिन अब सरकार इतनी बड़ी भीड़ को संभालने में सक्षम है। सरकार के अरेंजमेंट देखकर अब लोगों को भरोसा आने लगा है कि वो भी आराम से कुंभ में जा सकते हैं”।
महाकुंभ पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने सुनाया चुटकुला
इतना ही नहीं, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने महाकुंभ पर एक चुटकुला भी सुनाया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जोक में था कि कैसे एक आदमी महाकुंभ में आने के बाद सरकार से शिकायत कर रहा है। उसने कहा कि उसकी पत्नी तीन बार महाकुंभ में खो गई थी लेकिन सरकारी इंतजाम इतने अच्छे थे कि तीनों बार उसकी पत्नी वापस आ गई। जैसे ही, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने ये चुटकुला सुनाया, ऑडियंस में बैठे सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी धर्म को राजा का आश्रय मिल जाता है तो लोगों के अंदर उत्साह बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि राजा के बिना धर्म पनपता नहीं है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 09:59 IST