अपडेटेड 25 May 2024 at 20:40 IST

राजकोट: TRP गेम जोन में लगी भीषण आग, 24 की मौत; फायर ब्रिगेड को करनी पड़ रही मशक्कत

Gujarat news: राजकोट के TRP गेमिंग जोन में आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का संदेश जारी कर दिया है।

Follow :  
×

Share


राजकोट के TRP गेम जोन में लगी भीषण आग | Image: ANI

Fire in Game Zone : गुजरात के राजकोट में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार शाम एक गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त गेम जोन के अंदर ज्यादातर बच्चे थे। फिलहाल पुलिस को आग लगने के बाद शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि TRP गेमिंग जोन में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। 

मौके पर मौजूद मुख्य अग्निशमन अधिकारी आई.वी. खेर ने बताया कि हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक किसी के लापता होने की कोई सूचना नहीं है। संरचना ढहने और हवा ज्यादा होने के कारण आग बुझाने में तकलीफ हो रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद ही हम जोन के अंदर हताहतों की सही संख्या का पता लगा पाएंगे। हम आग के कारणों की भी जांच करेंगे और शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का संदेश जारी कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा कि बचाव कार्य जारी है, आग नियंत्रण में है। हम अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बरामद शवों को आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है। हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे।


सीएम ने लिया संज्ञान

राजकोट की इस घटना पर सीएम भुपेंद्र पटेल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य और घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। गेम जोन में लगी आग पर बीजेपी विधायक दर्शिता शाह ने कहा, 'आज राजकोट में बहुत दुखद घटना घटी है। राजकोट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक गेम जोन में आग लगने से बच्चों की मौत हुई है। बचाव दल की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा सके। सरकार मामले पर कार्रवाई करेगी लेकिन अभी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाना है।'

ये भी पढ़ें: आसमान में धुएं का गुबार और दूर तक हिल गई धरती, छत्तीसगढ़ बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट का Live Video
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 20:04 IST