अपडेटेड 26 May 2024 at 12:51 IST
राजकोट के बाद वडोदरा के सभी गेम जोन का हुआ निरीक्षण, जानें गुजरात में कब तक बंद रहेंगे सभी Game Zone
राजकोट के गेम जोन में आग की घटना के बाद राज्य के सभी गेमिंग जोन को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, सभी गेमिंग जोन का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में शनिवार, 26 मई शाम लगभग 4 बजे भीषण आग लग गई। इस भयंकर अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। मरने वालों में बच्चों की संख्या भी ज्यादा है। अब भी कई लोगों अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। घटना के बाद पूरे गुजरात के सभी गेम जोन को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।
टीआरपी गेम जोन में लगी आग पर काबू पा लिया गया। मगर इस हादसे में गेम जोन को पूरा स्ट्रक्चर जल कर खाक हो गया। हादसे की जगह से बरामद जली गाड़ियां बता रही है कि घटना कितनी भयावह थी। गेम जोन की तरफ से वीकेंड पर सस्ते टिकट का ऑफर दिया गया था जिसकी वजह से लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई थी। गेम जोन से Exit का एक ही रास्ता था, जिसके वजह से लोग अंदर ही फंस गए। बाहर निकलने और प्रवेश के लिए 6 से 7 फीट का एक ही रास्ता था।
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM पटेल
रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे। वहीं, सीएम पटेल ने अस्पताल जाकर घायलों का भी हाल जाना। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना पर गहरी संवेदना जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है और रेस्क्यू की जानकारी ली है।
राज्य के सभी गेमिंग जोन बंद
घटना के बाद सरकार की ओर से राज्य के सभी गेमिंग जोन को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। घटना के बाद पूरे राज्य के सभी गेमिंग जोन का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, "कल राजकोट में आग लगने की घटना के बाद वडोदरा के सभी गेम ज़ोन का निरीक्षण किया गया। सभी की जांच की गईष वडोदरा के सभी गेम ज़ोन सेफ हैं। मगर गुजरात सरकार का जबतक कोई दूसरा ऑडर्र नहीं आता, तबतक यह गेम ज़ोन बंद रहेंगे..."
शवों की शिनाख्त के लिए DNA टेस्ट
वहीं,प्रशासन का कहना है मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा। शवों की शिनाख्त में मुश्किलें आ रही हैं इसके लिए शवों और मारे गए लोगों के परिजन के डीएनए के नमूने एकत्र किए गए हैं। राजकोट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक गेम जोन में आग लगने से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़ें: Rajkot Fire: गेमिंग जोन में आग का तांडव, लाशें इस तरह झुलसीं कि पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 12:51 IST