अपडेटेड 4 September 2025 at 20:04 IST

विराट-रोहित-धोनी को छक्के-चौके लगाते देखने के लिए और ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, जानिए IPL का टिकट हुआ कितना महंगा

GST On IPL Ticket: नई जीएसटी स्लैब में अब स्पेशल स्लैब 40 फीसदी की जोड़ी गई है। भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) को क्रिकेट स्टेडियम में जाकर देखने वालों को अपनी जेब को थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। अब आईपीएल के टिकट पर जीएसटी 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है। ये नियम 22 सितंबर से लागू हो जाएगा।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी | Image: RCB/MI/CSK/IPL/X

GST On IPL Ticket: आईपीएल के मैच को स्टेडियम में जाकर देखने वाले क्रिकेट फैंस के लिए झटका देने वाली खबर है। जी हां, विराट-रोहित-धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों के छक्के-चौके लगाते और विकेट लेते देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अब आपको आईपीएल के टिकट पर 40 फीसदी का भारी-भरकम टैक्स देना होगा। पहले यह टैक्स 28 फीसदी लगता था।

मालूम हो कि बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST Council की बैठक नई दिल्ली में हुई। इसमें जीएसटी स्लैब से 12% और 28% को समाप्त कर दिया गया। अब इसमें केवल 5 फीसदी और 12 फीसदी की स्लैब रहेंगी। इसके अलावा लक्जरी और तंबाकू की चीजों पर 40 फीसदी जीएसटी लागू होंगे। 40 फीसदी वाली नई स्लैब बनाई गई है। इस 40 फीसदी के दायरे में आईपीएल के टिकट को भी शामिल किया गया है।


आईपीएल टिकट पर 40% जीएसटी

मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल जैसे खेल आयोजनों में प्रवेश (आईपीएल के टिकट) पर 40% जीएसटी लगेगा। हालांकि, 40% की यह दर मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों में प्रवेश पर लागू नहीं होगी। मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों सहित अन्य खेल आयोजनों में प्रवेश, जहां टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं है पर छूट जारी रहेगी। यदि टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक है तो उस पर 18% की मानक दर से टैक्स लगाया जाता रहेगा।


1000 हजार का टिकट अब 1400 रुपये में 

नई जीएसटी स्लैब में अब स्पेशल स्लैब 40 फीसदी की जोड़ी गई है। भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) को क्रिकेट स्टेडियम में जाकर देखने वालों को अपनी जेब को थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। अब आईपीएल के टिकट पर जीएसटी 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है। ये नियम 22 सितंबर से लागू हो जाएगा।
मान लीजिए आपका आईपीएल का टिकट 1000 रुपये का है, तो पहले इसपर 28 फीसदी जीएसटी लगने पर इसकी कीमत 1280 रुपये होती थी, लेकिन अब इसपर 40 फीसदी का जीएसटी लगेगा तो इसकी कीमत 1400 रुपये हो जाएगी। मतलब कि 28 फीसदी से 40 फीसदी टैक्स बढ़ने पर आपको 1000 रुपये के टिकट पर पहले की तुलना में 120 रुपये अधिक देने होंगे। 

 

ये भी पढ़ें - GST On Sin Goods: सिगरेट-तंबाकू-कोल्ड ड्रिंक ही महंगा नहीं हुआ, यहां देखिए उन वस्तुओं की पूरी लिस्ट, जिन पर पड़ी 40% की मार

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 20:02 IST