अपडेटेड 30 July 2025 at 23:19 IST

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ तो सरकार का आया जवाब, कहा- असर का अध्ययन कर रहे, देश के हितों के लिए...

US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल और हथियार खरीदने के लिए जुर्माना लगाने का ऐलान किया। इस पर भारत सरकार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

Follow :  
×

Share


PM Modi and Donald Trump | Image: ANI, AP

US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। इतना ही नहीं रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने भारत पर अलग से जुर्माना लगाने की भी बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर भारत सरकार की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सरकार ने साफ किया कि देश के हितों की रक्षा के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।

'असर का अध्ययन कर रही सरकार'

ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद कॉमर्स मिनिस्ट्री का इस पर बयान आया। इसमें कहा गया, "सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है। सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है। भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हम इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं।"

बयान में आगे कहा गया, "सरकार अपने किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है। सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ हुए नवीनतम व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते समेत अन्य व्यापार समझौतों के मामले में हुआ है।"

ट्रंप का भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ के जरिए भारत पर टैरिफ का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। किसी भी देश की तुलना में उनके यहां सबसे कठिन और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।"

उन्होंने आगे यह भी कहा, "इसके अलावा उन्होंने अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं, और चीन के साथ वे रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है। वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके। सब कुछ सही नहीं है।" 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। MAGA (मेक अमेरिकी ग्रेट अगेन)।

भारत-US के बीच ट्रेड डील का क्या होगा?

बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप कनाडा से लेकर जापान, इंडोनेशिया समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने अब तक भारत पर टैरिफ की घोषणा नहीं की थी। क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अब तक दोनों देशों के बीच कोई डील पक्की नहीं हो पाई। इस बीच अब ट्रंप ने भारत पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: 'मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध...', PM मोदी के लोकसभा में भाषण के बाद भी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर दोहराया सीजफायर का राग

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 23:19 IST