अपडेटेड 1 December 2021 at 15:06 IST
Gorakhpur Metro: गोरखपुर मेट्रो का सपना जल्द होगा साकार, प्रोजेक्ट के फेज-1 को मिली मंजूरी
Gorakhpur Metro Approval: गोरखपुर में मेट्रो के सपने को साकार करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
Gorakhpur Metro Approval: गोरखपुर में मेट्रो के सपने को साकार करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि 'गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट' (Gorakhpur Metro Light Rail Project) के फेज-1 को मंजूरी मिल गई है। साथ ही, उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (KOO) के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- “गोरखपुर में ’मेट्रो सेवा’ आरंभ करने की प्रक्रिया तीव्र गति से बढ़ रही है। इसी कड़ी में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की बैठक में ’गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट’ के फेज-1 हेतु अप्रूवल मिल गया है। सभी को बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।”
'गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट' के फेज-1 को मिली मंजूरी
लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट क्या है?
आपको बता दें कि लाइट मेट्रो (light metro) सड़क के पैरेलल जमीन पर होती है और इसका स्टेशन बस स्टैंड की तरह तैयार होता है। लाइट मेट्रो में तीन या चार कोच होते हैं और एक कोच में सौ यात्री सफर कर सकते हैं। यह सड़क पर ही चलती है। जहां पर जगह ना हो तो उस जगह एलिवेटड रूट तैयार किया जाता है। इसके स्टेशन भी छोटे होते हैं। गौरतलब है कि कम आबादी या छोटे शहरों में यात्रियों की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार ने लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट तैयार किया है।
लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट और मेट्रो में काफी समानताएं होती हैं। हालांकि, फिर भी दोनों की सुविधाओं में फर्क है। लाइट मेट्रो लाइन के ट्रैक के किनारे फेंसिंग लगाए जाते हैं। वही भीड़भाड़ वाले इलाकों में ओवरहेट रूट तैयार किया जाएगा। ट्रेन की लंबाई के एक तिहाई हिस्से में प्लेटफॉर्म पर शेड लगेगा। हालांकि, इसमें एक्सरे स्कैनर, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट, कनकोर्स जैसी सुविधाएं नहीं होंगी। एलिवेटेड रूट पर ओवरहेट स्टेशन बनते हैं और इसमें एक ही एंट्री और एग्जिट गेट होता है। इस बीच, लाइट मेट्रो में सफर के दौरान नियम तोड़ने पर आम मेट्रो से ज्यादा जुर्माना लगाने की बातें भी सामने आई है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 December 2021 at 15:00 IST