अपडेटेड 22 October 2025 at 12:10 IST

Gmail Storage Full: गूगल और Gmail स्टोरेज फुल हो गया? ये आसान ट्रिक्स अपनाएं, बस बदलनी होंगी सेटिंग्स

गूगल स्टोरेज फुल होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान और प्रभावी Gmail ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने स्टोरेज को खाली कर सकते हैं और अपने ईमेल को व्यवस्थित रख सकते हैं।

Follow :  
×

Share


स्टोरेज फुल | Image: mail.google.com

Gmail Storage Full Solution: गूगल की सेवाओं जैसे कि Gmail और Google Drive का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए स्टोरेज की समस्या एक आम बात है। गूगल अपने यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज देता है, लेकिन यह स्टोरेज बहुत जल्द ही भर जाता है। जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको कुछ आसान और प्रभावी Gmail ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने स्टोरेज को खाली कर सकते हैं और अपने ईमेल को व्यवस्थित रख सकते हैं।

Gmail सेटिंग्स बदलें

आप अपनी Gmail सेटिंग्स को बदलकर स्टोरेज खाली कर सकते हैं। आप अपने Gmail अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर अनचाहे फीचर्स को बंद कर सकते हैं और स्टोरेज खाली कर सकते हैं। जानते हैं स्टेप बाय स्टेप।

आपको बदलनी होंगी ये Gmail सेटिंग्स

  • सबसे पहले Gmail ओपेन करें और Settings में जाएं। 
  • इसके बाद आपको See All Settings पर क्लिक करना होगा। 
  • अब Forwarding and POP/IMAP टैब में जाएं। 
  • यहां IMAP Access सेक्शन में जाने के बाद उन Syncing options को डिसेबल कर दें, जो आप यूज नहीं करते। 
  • कई बार इन डुप्लिकेट ईमेल्स की वजह से एक्सट्रा स्पेस यूज होता है। 
  • बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल करें डिलीट 
  • जो ईमेल आपके काम के नहीं हैं, उन्हें डिलीट करते ही स्टोरेज खाली हो जाएगा।

अनचाहे Emails हटाएं

अगर आपके Gmail में अनचाहे ईमेल भरे हुए हैं, तो उन्हें हटाने का समय आ गया है। आप अपने इनबॉक्स में जाकर अनचाहे ईमेल को डिलीट कर सकते हैं और अपने स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। इसके अलावा, आप स्पैम और ट्रैश फोल्डर को भी खाली कर सकते हैं।

बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल हटाएं

अगर आपके Gmail में बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल हैं, तो उन्हें हटाने से आपको स्टोरेज खाली करने में मदद मिल सकती है। आप Gmail के सर्च बार में has:attachment larger लिखकर बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल को ढूंढ सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं।

स्टोरेज क्लीन करते रहे

स्टोरेज को खाली रखने के लिए नियमित रूप से स्टोरेज क्लीन करना एक अच्छा तरीका है। आप अपने Gmail अकाउंट को नियमित रूप से जांच सकते हैं और अनचाहे ईमेल और अटैचमेंट को हटा सकते हैं।

इन आसान ट्रिक्स की मदद से आप अपने Gmail स्टोरेज को खाली कर सकते हैं और अपने ईमेल को व्यवस्थित रख सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही अपने Gmail अकाउंट को ऑर्गनाइज करें और स्टोरेज खाली करें।

इन टिप्स के अलावा, आप Google One के स्टोरेज मैनेजर टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको अपने स्टोरेज को मैनेज करने में मदद करेगा। इसके अलावा, आप अनचाहे न्यूजलेटर और प्रमोशनल मेल से अनसब्सक्राइब करके भी स्टोरेज बचा सकते हैं।

इन सभी तरीकों को अपनाकर आप अपने Gmail स्टोरेज को खाली रख सकते हैं और अपने ईमेल को व्यवस्थित रख सकते हैं। तो आज ही इन टिप्स को अपनाएं और अपने Gmail अकाउंट को ऑर्गनाइज रखें।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा दांव, जीविका दीदियों के लिए किया बड़ा ऐलान

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 12:10 IST