अपडेटेड 14 May 2025 at 18:58 IST
माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी... 7 दिनों बाद हेलिकॉप्टर सेवा बहाल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगी थी रोक
Mata Vaishno Devi Helicopter Service: माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 7 दिनों पर श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर से फिर से बहाल कर दी गई है। बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर की वजह से हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगाई गई थी।
Mata Vaishno Devi Helicopter Service: माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 7 दिनों पर श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर से फिर से बहाल कर दी गई है। बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर की वजह से हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगाई गई थी। हेलिकॉप्टर सेवा बहाल करने से एक दिन पहले ही जम्मू और श्रीनगर सहित उड़ाने बहाल की गईं थी।
यह कदम दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद उठाया गया है। मंदिर प्रबंधन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा पिछले सात दिनों से बंद थी, जिसे आज सुबह से फिर से शुरू कर दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि इस महीने की शुरुआत में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब इसमें फिर से बढ़ोतरी हो रही है। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार सेवा भी चालू कर दी गई है।
अब तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं
उनके अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 94.84 लाख थी। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा।
हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू होने पर श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
दिल्ली से आए श्रद्धालु शुभम कुमार ने कहा, “हमें खुशी है कि हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू हो गई है और मंदिर प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं।”
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 15:50 IST