अपडेटेड 8 July 2024 at 16:58 IST
गर्लफ्रेंड ने की मिहिर शाह की भागने में मदद? एक्सीडेंट के बाद की थी मुलाकात, पूछताछ में जुटी पुलिस
Mumbai News: एक्सीडेंट के बाद से ही आरोपी मिहिर शाह फरार है। आरोपी मिहिर शिवसेना के नेता राजेश शाह का बेटा है।
Mumbai Hit & Run Case: मुंबई हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसे पकड़ने की कोशिशें जारी है। इस बीच मिहिर की गर्लफ्रेंड पुलिस की रडार पर आ गई है। पुलिस उससे मामले में लगातार पूछताछ कर रही है।
पुलिस को शक है कि एक्सीडेंट के बाद आरोपी मिहिर शाह की उसकी गर्लफ्रेंड ने ही भागने की मदद की। बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के बाद मिहिर ने उससे मुलाकात की थी। इसलिए इस मामले में उससे लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं, मुंबई पुलिस की एक टीम मिहिर शाह की मां और उसकी बहन से भी पूछताछ कर रही है।
मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
वर्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी राजेंद्र सिंह बिदावत (ड्राइवर) और आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह गिरफ्तार कर लिया है। वही मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।
क्या है मामला…?
घटना मुंबई के वर्ली इलाके की रविवार (7 जुलाई) सुबह की है। यहां एक बेकाबू BMW कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और महिला को करीब 100 मीटर तक बोनट पर घसीटता चला गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान कावेरी नखवा (45) के रूप में हुई है। वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे एनी बेसेंट रोड पर अपने पति प्रदीप के साथ जा रही थीं तभी BMW कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया
वहीं, घटना के बाद आरोपी मिहिर शाह फरार है। आरोपी मिहिर शिवसेना के नेता राजेश शाह का बेटा है। मामला सुर्खियों में बना हुआ है और इस पर राजनीति भी खूब हो रही है।
पब से निकलता दिखा आरोपी
इस घटना से पहले का भी एक CCTV सामने आया है, जिसमें आरोपी मिहिर शाह कुछ लोगों के साथ जुहू के एक बार से निकलता हुआ नजर आ रहा है। मिहिर शाह रात करीब 1:45 बजे बार से निकला और मुंबई के मरीन ड्राइव की तरफ आया सुबह वर्ली में उसकी कार ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। हालांकि CCTV में मिहिर जिस कार में बैठता हुआ नजर आ रहा है और जिस कार से ये हादसा हुआ वो दोनों अलग-अलग कार हैं।
घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ किया है कि आरोपी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि जब तक मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, किसी को भी, चाहे वह अमीर हो, प्रभावशाली हो, या नौकरशाहों या मंत्रियों की संतान हो, किसी भी पार्टी से जुड़ा हो, छूट नहीं मिलेगी। अन्याय के प्रति मेरी शून्य सहनशीलता है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 16:58 IST