अपडेटेड 28 June 2025 at 16:08 IST

पत्नी हो जाएगी खुश... गिफ्ट करें चांदी की सिंगापुर बिछिया, शुभ हो जाएगा सावन; बजट में भी फिट

इस सावन अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उसे चांदी की बिछिया या पायल गिफ्ट कर सकते हैं। जो बजट में भी कम है और चांदी की ये बिछिया बेस्ट ऑप्शन है।

Follow :  
×

Share


चांदी की बिछिया | Image: @arkayejewels/ Freepik

Gift Toe Ring This Sawan: सावन का महीना रिश्तों में ताजगी और प्यार का प्रतीक होता है और इस दौरान एक अच्छा गिफ्ट आपकी पत्नी को खुश करने का बेहतरीन तरीका हो सकता है। अगर आप अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं, तो एक सुंदर चांदी की बिछिया से बेहतर क्या हो सकता है? यह न सिर्फ बजट में फिट है, बल्कि दिखने में भी बहुत आकर्षक होती है।

अगर आपका बजट सीमित है, तो चिंता करने की बात नहीं है। आजकल सिंगापुर बिछिया का कलेक्शन बहुत ही सस्ता और सुंदर है। आप इसे महज 500 रुपए में ही खरीद सकते हैं। सुनार की दुकान में आपको यह कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। जो खासतौर पर सिंगापुर बिछिया के लिए प्रसिद्ध है। यह बिछिया बहुत ही सुंदर और आकर्षक होती है और इसकी कीमत भी बहुत कम होती है।

बजट में खूबसूरत गिफ्ट, क्यों खास होती है बिछिया ?

सिंगापुर बिछिया का डिज़ाइन बहुत ही बारीक और सुंदर होता है। इसमें जालीदार डिजाइन बनाए जाते हैं, जिनमें फूलों जैसे नाजुक पैटर्न होते हैं। इसके अलावा, यह बिछिया दिखने में बहुत सिंपल और स्टाइलिश होती है, जो हर महिला को पसंद आती है। आमतौर पर इसकी वजन 3 से 4 ग्राम के बीच होती है और इसकी कीमत 500 रुपये के अंदर रहती है।

चांदी की बिछिया, खूबसूरत और टिकाऊ

सिंगापुर बिछिया के अलावा, यहां पर फूलों वाली, गोटेदार और रंगीन बिछिया भी उपलब्ध हैं, जो खासतौर पर दुल्हन के लिए होती हैं। ये थोड़ी महंगी होती हैं, लेकिन चांदी से बनी होने के कारण सालों-साल नहीं खराब होतीं। इनकी कीमत 1200 रुपये के करीब होती है और ये बिल्कुल शुद्ध चांदी से बनी होती हैं।

बीवी को खुश करने का बेहतरीन तरीका

सावन के इस पवित्र महीने में आप अपनी पत्नी को सिंगापुर बिछिया या चांदी की पायल गिफ्ट करके न सिर्फ उसे खुश कर सकते हैं, बल्कि अपनी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे। यहां पर आपको नागिन पायल से लेकर नजर बट्टू पायल तक की बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगी, जिनकी कीमत 2000 रुपये के अंदर है।

अगर आप इस सावन अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं और आपके पास बजट कम है, तो सिंगापुर बिछिया एक बेहतरीन विकल्प है। यह न सिर्फ खूबसूरत होती है, बल्कि स्थायित्व के मामले में भी बेमिसाल है। तो इस सावन अपनी पत्नी को यह गिफ्ट दें और उसके चेहरे पर मुस्कान लाकर उसे खुशी दें।

यह भी पढ़ें : गीता कॉलोनी मर्डर केस में लव एंगल! दूसरे समुदाय की लड़की से था यश का...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 16:07 IST