अपडेटेड 17 May 2024 at 12:49 IST

घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को मुंबई लाया गया, अदालत में पेश किया जाएगा

भिंडे की विज्ञापन एजेंसी ‘मैसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने घाटकोपर में वह होर्डिंग लगाया था

Follow :  
×

Share


घाटकोपर होर्डिंग हादसा | Image: Republic Digital

Ghatkopar Hoarding Case: घाटकोपर में सोमवार को जिस विशाल होर्डिंग के गिरने से भयावह हादसा हुआ था, उसे लगाने वाली कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे को शुक्रवार तड़के उदयपुर से मुंबई लाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भिंडे की विज्ञापन एजेंसी ‘मैसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने घाटकोपर में वह होर्डिंग लगाया था जिसके सोमवार शाम गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी।अधिकारी ने बताया कि भिंडे को बृहस्पतिवार को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि भिंडे को पहले अहमदाबाद ले जाया गया और वहां से हवाई मार्ग से मुंबई लाया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस दल भिंडे को लेकर तड़के करीब पांच बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा, जिसके बाद उसे अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया।

अधिकारी ने कहा कि उसे आज बाद में अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक भिंडे की तलाश के बाद शहर पुलिस ने उसे बृहस्पतिवार को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई में सोमवार को धूल भरी तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी और 75 घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि इस हादसे के बाद भिंडे, विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया के सभी निदेशकों, उसके अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पंत नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 12:49 IST