अपडेटेड 1 January 2024 at 18:33 IST
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टर माइंड Goldy Brar आतंकी घोषित, भारत सरकार का बड़ा एक्शन
गोल्डी बराड़ का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था। उसे इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जाता है।
गोल्डी बरार को गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि गोल्डी बरार को UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। फिलहाल गोल्डी बराड़ को लेकर जानकारी है कि वो अभी कनाडा में है। उसका नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था। उसे इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जाता है। गोल्डी बरार का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (आतंकवादी संगठन) से है। सरकार इससे पहले लखबीर सिंह लंडा को भी आतंकी घोषित कर चुकी है। लंडा भी कनाडा में छिपा। जोकि पंजाब में रंगदारी और सीमा पार से हथियार व नशे की तस्करी का अवैध काम करते हैं।
गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के बाद गोल्डी बराड़ ने ही सोशल मीडिया पर उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बराड़ लॉरेंस के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे कीब 13 मामले दर्ज हैं। इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी उसके खिलाफ जारी कर चुका है। बीते साल सिंतबर महीने में पुलिस ने गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
गोल्डी बराड़ पर एक्शन लेने से पहले केन्द्रीय जांच एजेंसी (NIA) पिछले कुछ समय से काफी सक्रिय थी। इसको लेकर कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की जांच की और ऐसे 28 बड़े और खूंखार गैंगस्टर तक पहुंचे, जिन्होंने देश में जमकर दहशतगर्दी फैलाई है। इस जांच की रिपोर्ट एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है।
पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था। लेकिन अभी वो कनाडा के ब्राम्पटन में है। सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में उसका पूरा नाम उसका नाम सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ बताया गया है।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 1 January 2024 at 17:41 IST