अपडेटेड 18 December 2023 at 18:30 IST

'दाऊद इब्राहिम को ISI ने मारा है, वह पाकिस्तान के लिए बोझ बन चुका था'- पूर्व रॉ अधिकारी

एनके सूद ने कहा दाऊद इब्राहिम मारा जा चुका है, उसे पाकिस्तान की ISI ने मारा है।पूर्व रॉ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए दाऊद लायबिलिटी बना हुआ था।

Follow :  
×

Share


मुंबई धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम | Image: X

आतंकी दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पाकिस्तान पत्रकार आरजू काजमी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दाऊद इब्राहिम की मौत हो चुकी है। इसके अलावा रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद ने रिपबल्कि से बात करते हुए कहा कि दाऊद की हत्या कर दी गई है। इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई है।

NK सूद ने क्या कहा

एनके सूद ने कहा मुझे लगता है दाऊद इब्राहिम मारा जा चुका है, उसे पाकिस्तान की ISI ने मारा है। क्योंकि पाकिस्तान के लिए दाऊद की वैल्यू खत्म हो चुकी थी। अब वह पाक के लिए बोझ बन गया था। दाऊद के बाद हाजी सलीम ने ड्रग्स का कारोबार संभाल रखा है और अब हाजी सलीम ही भारत में ड्रग्स सप्लाई कर रहा है। वैसे भी दाऊद बूढ़ा हो चुका है। उसकी ताकत भी अब पहले जैसी नहीं रही।

पूर्व रॉ अधिकारी ने कहा कि इंडिया कभी दाऊद को नहीं मारेगा। पाकिस्तान के लिए दाऊद लायबिलिटी बना हुआ था जिसकी वजह से पाकिस्तान परेशान हो गया था। इतना ही नहीं 26/11 का मुख्य साजिशकर्ता आतंकी साजिद मीर को भी जहर दिया गया था।

दाऊद की जगह पाकिस्तान कर रहा हाजी सलीम का इस्तेमाल

एनके सूद ने कहा कि पाकिस्तान की ISI अब हाजी सलीम को इस्तेमाल कर रही है। पाकिस्तान में टेररिस्ट को भगवान माना जाता है, उन्हें एसेट मानते हैं। ऐसे में दाऊद की मौत की खबर सामने आते ही पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अब जितने आतंकी ग्रुप है उनको पता चल चुका होगा,  पाकिस्तान में हड़कंप मच गया होगा। पाकिस्तान हाई सिक्योरिटी में बैठा हुआ है जाहिर से बात है पाकिस्तान ISI ने ही मरवाया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शुरुआत से कहता आ रहा है कि हमारे पास दाऊद नही हैं,  लेकिन ये खबर आई कि दाऊद पाकिस्तान में है और उसे जहर दिया गया है। इससे तो ये जाहिर हो गया कि आतंकियों को पाक पनाह देता है। दाऊद के मरने के बाद पाकिस्तान के बाकी आतंकी ग्रुप, पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो चुके होंगे। जो पाक से नफरत करते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में दाऊद पर सस्पेंस! इस बीमारी के कारण बिगड़ी थी तबीयत, काटनी पड़ी थी दो उंगलियां

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 18 December 2023 at 18:15 IST