अपडेटेड 30 December 2023 at 15:46 IST
अमित शाह ने कहा- सहकारी समितियों को सहकारी बैंकों में खाते खोलने चाहिए
अमित शाह ने गुजरात राज्य सहकारी बैंक से एक प्रणाली विकसित करने का आग्रह किया ताकि राज्य की सभी सहकारी संस्थाएं सहकारी बैंकों में खाते खोल सकें।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुजरात राज्य सहकारी (जीएससी) बैंक से एक प्रणाली विकसित करने का आग्रह किया ताकि राज्य की सभी सहकारी संस्थाएं सहकारी बैंकों में खाते खोल सकें। उन्होंने सुरेंद्रनगर जिला सहकारी बैंक की एक इमारत का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करते हुए यह सुझाव दिया।
शाह ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मौजूदा वक्त में सहकारी संस्थाएं अन्य बैंकों में अपने खाते खोलती हैं। इससे सहकारी बैंकों के पास जरूरत पड़ने पर नकदी नहीं होती है। जीएससी बैंक ने सहकारी बैंकों में दो जिलों की सभी सहकारी संस्थाओं के बैंक खाते खोलने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना शुरू की है। इससे इन दोनों जिलों में ऐसे बैंकों को 800 करोड़ रुपये की जमा राशि प्राप्त हुई है।’’
अहमदाबाद स्थित मुख्यालय वाला जीएससी बैंक एक शीर्ष सहकारी बैंक है जो 18 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) के माध्यम से लगभग 28 लाख किसानों की ऋण और वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश भर में दो लाख नई बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि क्रेडिट सोसायटी (पीएसीएस या ‘पैक्स’) स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए 2,500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। शाह ने कहा कि नई राष्ट्रीय सहकारी नीति को भी जल्द ही पेश किया जाएगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 December 2023 at 22:24 IST