अपडेटेड 27 December 2023 at 16:22 IST

40 सूर्य स्तंभ, 7 घोड़ों पर सवार सूरज भगवान की प्रतिमा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सजी अवध नगरी

अयोध्या में अगले महीने होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की प्रमुख सड़कों को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


अयोध्या की सड़क पर सूर्य स्तंभ | Image: PTI

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को भव्य बनाया जा रहा है। पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैसे अयोध्या का सौंदर्यीकरण भी तेजी से हो रहा है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच शहर के सभी प्रमुख द्वार को सूर्य स्तंभों से सजाई जा रहा है।

खबर में आगे पढे़ें:

  • अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर सूर्य स्तंभ
  • जानें सूर्य स्तंभ की क्या है खासियत?
  • शहर में कितने लगेंगे सूर्य स्तंभ? 

अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर सूर्य स्तंभों

अयोध्या में अगले महीने होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की प्रमुख सड़कों को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है। धर्म पथ पर बन रहे स्वागत द्वार पर भी भगवान सूर्य अपने सातों घोड़ों पर सवार होकर स्वागत गेट पर धर्म पथ के साथ-साथ सारी अयोध्या में अपने तेज से प्रकाशमान करेंगे।

धर्म पथ पर 40 स्तंभ

तीस फीट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) के अयोध्या संभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे 40 स्तंभ ‘धर्म पथ’ मार्ग पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है।

लता मंगेशकर चौक की सजावट

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ए.पी. सिंह ने बताया, नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इन ‘सूर्य स्तंभों’ को स्थापित किया जा रहा है। इनमें से लता मंगेशकर चौक के पास सड़क के दोनों ओर 10-10 स्तंभ लगाए जाएंगे।

सतरंगी पुल पर हनुमान की गदा

ए.पी. सिंह ने बताया कि ‘‘अन्य 20 स्तंभ सतरंगी पुल से आगे साकेत पेट्रोल पंप के पास उसी सड़क पर लगाए जाने हैं। उस तरफ भी काम चल रहा है और 29 दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।’’अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तंभ पर एक विशेष फाइबर से बना सजावटी आवरण है, जिसमें ‘जय श्री राम’ का नारा, भगवान हनुमान की गदा और अन्य सजावटी चीजें प्रदर्शित की गई हैं।

PM मोदी का ऐसे होगा स्वागत

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना की कल्पना अक्टूबर में की गई थी और इस महीने की शुरुआत में स्तंभों की स्थापना शुरू हुई थी। हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद जब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे तो वह इस सड़क से प्रवेश करेंगे और ये ‘सूर्य स्तंभ’ शहर में उनका स्वागत करेंगे।

इस कड़ी में स्वागत गेट पर भगवान सूर्य की भव्य प्रतिमा लगाई जा रही है। भगवान सूर्य अपने सातों घोड़े पर सवार रहेंगे। 46 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचे गेट से धर्म पथ पर सूर्य देव पुरी अयोध्या में अपनी छटा बिखेंरेगे।

इनपुट-भाषा

यह भी पढ़ें: Ayodhya में Ramlala की Pran Pratishtha
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 December 2023 at 16:17 IST