अपडेटेड 9 November 2024 at 18:49 IST
UP: सपा विधायक ने दे दी अखिलेश यादव को भारी टेंशन! रामभक्तों को पुकारा, निकालने अयोध्या तक पदयात्रा
उत्तर प्रदेश के अमेठी में गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह राम भक्तों के साथ 11 नवंबर से अयोध्या के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गौरीगंज से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह राम भक्तों के साथ 11 नवंबर से अयोध्या के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे। यह पदयात्रा 108 किलोमीटर लंबी होगी। राकेश प्रताप सिंह तीसरी बार गौरीगंज से सपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे। राकेश प्रताप सिंह की पदयात्रा 11 नवंबर से शुरू होगी और 14 नवंबर को विधायक अपने साथियों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।
राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि 11 नवंबर को मुसाफिरखाना, 12 नवंबर को मिल्कीपुर और 13 नवंबर को अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में यात्रा रुकेगी और 14 नवंबर को दर्शन के बाद बस द्धारा गौरीगंज के लिए यात्रा वापस आयेगी। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को सुबह नौ बजे रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज से पदयात्रा शुरू होगी।
सपा विधायक सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी परिवारों और सभी राम भक्तों को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण भेजा है। उन्हें भरोसा है कि इस यात्रा में 15000 से अधिक राम भक्त उनके साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। विधायक ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय उन्होंने विधानसभा में सभी विधायकों को सामूहिक रूप से अयोध्या के दर्शन का प्रस्ताव रखा था लेकिन दूसरे ही दिन उनकी पार्टी के हाईकमान ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों के साथ अयोध्या जाने से मना किया था।
राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि उसी समय उन्होंने यह संकल्प लिया था कि वह अपनी जन्म भूमि से पैदल प्रभु राम लाल का दर्शन करने जाएंगे। राकेश प्रताप ने पदयात्रा के उद्देशय के बारे में बताया कि सनातन को मजबूत करना, सनातन का प्रचार प्रसार उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देशय ऐसे लोगों को भी जवाब देना है, जो हमारे हिंदू देवी देवताओं पर सवाल उठाते हैं, उन्हें गाली देते हैं, राम चरित मानस पर सवाल उठाते हैं और उन्हें अपमानित करते हैं।
राकेश प्रताप ने दावा किया कि उनकी यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है और सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और सरकार ने कड़े इंतजाम किये है।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 17:12 IST