अपडेटेड 28 February 2024 at 22:58 IST
'नफे सिंह को मैंने मरवाया, उसकी दोस्ती...', लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली जिम्मेदारी
Nafe Singh Rathee Murder Case: गैंगस्टर कपिल सांगवान ने आरोप लगाया है कि INLD नेता 'नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल के साथ गहरी दोस्ती थी।
Nafe Singh Rathee Murder Case : हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) ने ली है। बुधवार (28 फरवरी, 2024) को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कपिल सांगवान ने कहा कि मैंने ही नफे सिंह को जान से मरवाया है। पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने में जुटी है।
सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर कपिल सांगवान ने आरोप लगाया है कि INLD नेता 'नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल के साथ गहरी दोस्ती थी। नफे सिंह राठी और मंजीत महल का भाई संजय साथ में प्रॉपर्टी पर कब्जा करते थे। जो भी मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा उसका अंजाम ये ही होगा।'
कपिल सांगवान ने पोस्ट में क्या लिखा?
गैंगस्टर कपिल सांगवान ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘इस रविवार जो नफे सिंह राठी का मर्डर हुआ है, वो मैंने करवाया है। इसकी वजह नफे या मंजीत महल की गहरी दोस्ती है। मंजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था, जो भी मेरा दुश्मन के साथ हाथ मिला गया उसका अंजाम यही होगा। मेरा जीजा और मेरे दोस्त के मर्डर में इसने महल को सपोर्ट किया था। इनकी दोस्ती का मैं साथ फोटो डाल रहा हूं। जो भी मेरे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा, 50 गोलियां उसका इंतजार करेंगे। नफे सिंह राठी ने पावर मैं जितने लोगों की हत्या की या प्रॉपर्टी का कब्जा किया है। उसका पूरे बहादुरगढ़ को पता है, लेकिन कोई कुछ नहीं बोल पाया।’
राठी हत्याकांड में अबतक कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनेलो नेता के बेटे जितेंद्र राठी के बयान के आधार पर विजेंद्र राठी, संदीप राठी, बीजेपी पूर्व विधायक नरेश कौशिक और पाले राम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बतादें, राठी और इनेलो के एक कार्यकर्ता की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या करदी थी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 22:30 IST