अपडेटेड 20 October 2025 at 08:51 IST
लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला दूंगा... गोदारा गैंग ने किया जंग का ऐलान, अमेरिका में Lawrence के करीबी पर बरसाई गोलियां
Lawrence Bishnoi vs Rohit Godara: खबर आ रही है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बीच दुश्मनी लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती दुश्मनी के बीच अमेरिका में Lawrence के करीबी पर अंधाधुंध गोलियां चली हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है।
Lawrence Bishnoi vs Rohit Godara: देश में तो होता ही था अब विदेशों में भी शुरू हो चुका है। जी हां, खबर आ रही है कि अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच अंधाधुंध गोलियां चली हैं। इस खबर की पुष्टि खुद रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए दी है और इसकी जिम्मेदारी भी ली है। यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई है। इस गोलीबारी में एक साथी की भी मौत हुई है। रोहित गोदारा की तरफ से धमकी दी गई कि लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला दूंगा। इस घटना के बाद अब दोनों गैंग एक दूसरे के खून के प्यासे बन चुके हैं। कहा जाता है कि हरी बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास है। खबर एक अनुसार कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग जिम्मेदारी हरी बॉक्सर ने ही ली थी।
रोहित गोदारा गैंग ने चलाईं गोलियां
रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'भाईयों आज अमेरिका कैलीफोर्निया (41 Highway Ke Bich Me 127 exit Ke Paas Fresno USA) में (हरी बॉक्सर) उर्फ़ (हरिया) पे जो गोलीबारी हुई है! वो हमने करवाई है! उसमें उसके एक साथ वाले की मौके पर ही मौत हो गयी! और एक को गोलियां लगी है! जो हॉस्पिटल में भर्ती है'!
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ हमला
अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोहित गोदारा ने अमेरिका के कैलिफोर्निया हुए हमले की जानकारी दी है और पोस्ट में लॉरेंस गैंग के एक गैंगस्टर की मौत का भी दावा किया है। पोस्ट में हरी बॉक्सर कार की सीट के नीचे छिप गया। जिस लॉरेंस बिश्नोई को अपना बाप मानकर हमारे खिलाफ बोल रहा था, इनकी कोई औकात नहीं है, हमारे सामने।
धरती के किसी भी कोने में छिप जाए इसको नहीं छोड़ेंगे
रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'ये धरती के किसी भी कोने में छिप जाए इसको नहीं छोड़ेंगे! अगर किसी ने हमारे खिलाफ आवाज उठाना तो दूर की बात है! सोचा भी ना तो ऐसा हाल करेंगे की उसकी सात पीढ़ी याद रखेगी! समय रहते सुधर जाओ! वरना धरती के किसी भी कोने में छिप जाना! तुम्हारी अर्थी तुम्हारी चौखट पे तैयार मिलेगी!माफी किसी को नहीं मिलेगी'!
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 20 October 2025 at 08:31 IST