अपडेटेड 26 September 2023 at 07:38 IST
Ganesh Visarjan 2023: अनंत चतुर्दशी के दिन विदा होंगे गणपति बप्पा, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
Anant Chaturdashi 2023 : गणपित बप्पा का विसर्जन दस दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है। आइए जानते हैं इसकी तिथि और शुभ मुहूर्त।
Ganesh Visarjan 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी उत्सव की धूम है। दस दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर को घर, मंदिर-पंडालों में बप्पा की मू्र्ति स्थापना के साथ हुई थी। भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार तरीके से बप्पा का स्वागत किया। माना जाता है कि जिस घर में गणेश चतुर्थी के मौके पर विधि विधान के साथ गणपति बप्पा की पूजा की जाती है वहां सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम
- अनंत चतुर्दशी के दिन विदा होंगे बप्पा
- इस मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन
वहीं, गणेश चतुर्थी शुरू होने के दस दिन बाद भक्त बप्पा की विदाई यानी गणपति विसर्जन करते हैं। भक्त बप्पा का स्वागत करते समय जितने खुश होते हैं वह उतने ही दुखी होते हैं जब गणपति जी का विसर्जन किया जाता है। परंपरा के मुताबिक, गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन गणेश चतुर्थी शुरू होने के 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है, आइए जानते हैं कि इस साल अनंत चतुर्दशी किस तारीख को है और गणेश विसर्जन की पूजा विधि क्या होगी।
अनंत चतुर्दशी की तिथि और विसर्जन का शुभ मुहूर्त
इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई गई थी, लिहाजा दस दिन बाद 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन सम्पूर्ण विधि विधान के साथ बप्पा की विदाई किए जाने पर वह खुश होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं।
गणपति विसर्जन के लिए 28 सितंबर के दिन सुबह 6 बजकर 11 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद सुबह 10 बजकर 42 मिनट से दोपहर 03 बजकर 10 मिनट तक भी बप्पा की विदाई का शुभ मुहूर्त है। इसके आलावा आप शाम 4 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट तक बप्पा की विदाई कर सकते हैं। फिर आधी रात को 12 बजकर 12 मिनट से अगले दिन दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक भी गणपति विसर्जन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Ganesh Visarjan 2023: करने जा रहे हैं गणपति बप्पा की विदाई, जान लें विसर्जन की पूरी पूजा विधि
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 26 September 2023 at 07:37 IST