अपडेटेड 29 May 2024 at 09:46 IST
राजकोट अग्निकांडः गेम जोन के एक मालिक की भी झुलसकर मौत, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा; 27 लोग जले थे जिंदा
Rajkot: 25 मई को टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लगी थी, जिसमें झुलसकर 27 लोगों की मौत हो गई।
Rajkot TRP Game zone Fire: गुजरात के राजकोट में बीते दिनों हुए अग्निकांड को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि इस हादसे में गेमिंग जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन भी झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई है। डीएनए (DNA) टेस्ट में यह बड़ा खुलासा हुआ है।
शनिवार (25 मई) को गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लगी थीं, जिसमें झुलसकर 27 लोगों की मौत हो गई। इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे। अब खुलासा हुआ है कि मृतकों में गेमिंग जोन का एक मालिक प्रकाश हिरन भी शामिल थे, जिसकी हादसे में जिंदा जलकर मौत हो गई।
FIR में भी है नाम
जानकारी के अनुसार प्रकाश मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे। वह पिछले 4-5 साल से राजकोट में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि टीआरपी गेम जोन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी उनकी ही थीं। उनकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थीं। प्रकाश हिरन मामले में दर्ज FIR में नामजद आरोपी हैं।
मां के डीएनए से सैंपल मैच
बता दें कि हादसे में शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही थी। इसके चलते शवों का डीएनए टेस्ट कराया गया। इस दौरान घटनास्थल पर मिले एक शव का DNA सैंपल अहमदाबाद में रहने वाली प्रकाश हिरन की मां विमला देवी से मैच हुआ है। इसके बाद उनकी मौत की पुष्टि हुई।
भाई ने दर्ज कराई थीं शिकायत
आग लगने के समय का एक CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें हिरन को घटनास्थल पर देखा गया था। इससे उनकी मौके पर मौजूदगी की पुष्टि हुई। वहीं, उनकी कार भी आग लगने वाली जगह पर पाई गई। प्रकाश हिरन के भाई ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई। इसके बाद जब फॉरेंसिक विभाग ने उनकी मां के DNA सैंपल लिया तो यह उनके सैंपल से मैच हुआ।
चार आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया
राजकोट अग्निकांड में गुजरात पुलिस ने अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें धवल ठक्कर, युवराज सिंह सोलंकी, नितिन जैन और राहुल राठौर शामिल हैं। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं, TRP गेम जोन में वेल्डिंग कर रहे शख्स महेश को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच कर रही SIT ने अबतक 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 May 2024 at 07:41 IST