अपडेटेड 14 August 2024 at 19:39 IST

फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियू ने PM मोदी से की मुलाकात, निवेश योजनाओं पर की चर्चा

फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और भारत में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की।

Follow :  
×

Share


Foxconn Chairman Liu met PM Modi | Image: @narendramodi

अनुबंध पर आईफोन का विनिर्माण करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और भारत में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने भविष्य के क्षेत्रों में भारत द्वारा पेश किए जाने वाले शानदार अवसरों पर प्रकाश डाला। हमने कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भारत में उनकी निवेश योजनाओं पर भी बेहतरीन चर्चा की।”

लियू पिछले वर्ष जुलाई में सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी भारत आए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। लियू को इस वर्ष 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

फॉक्सकॉन भारत में 40,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी

अनुमान है कि फॉक्सकॉन भारत में 40,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी। भारत में कंपनी का कुल निवेश नौ-10 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है। कंपनी अपने आईफोन उत्पादन संयंत्र का विस्तार करने, एचसीएल समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम में एक चिप संयंत्र, एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई और एक एप्पल एयरपॉड्स संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

इसे भी पढ़ें: भारत अपने प्रभाव का उपयोग विश्व शांति और समृद्धि के विस्तार के लिए करना चाहता है- राष्ट्रपति मुर्मू
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 August 2024 at 19:39 IST