अपडेटेड 22 August 2025 at 09:30 IST
Maharashtra: पालघर में बड़ा हादसा, फार्मा कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक होने से 4 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
पालघर जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फार्मा कंपनी में अचानक नाइट्रोजन गैस लीक हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद कंपनी को सील कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक फार्मा कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक होने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पालघर जिले के बोइसर में मेडली फार्मा नामक दवा कंपनी में यह हादसा हुआ है। गैस लीक कैसे हुए फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है, पुलिस मामसे की जांच कर रही है।
पालघर जिले में तारापुर एमआईडीसी के बोईसर इलाके में स्थित मेडली फार्मा नाम की दवा कंपनी में गुरुवार दोपहर को नाइट्रोजन गैस रिसाव की एक दुखद घटना घटी। यह क्षेत्र मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर दूर है। पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम के अनुसार, दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच कंपनी की एक इकाई में नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।
गैस लीक होने से 4 लोगों की मौत
गैस लीक की घटना के तुरंत बाद 6 कर्मचारियों का आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शाम तक चार कर्मियों कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव की मृत्यु हो गई। दो अन्य कर्मचारी, रोहन शिंदे और नीलेश हडाल, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं।
परिजनों ने की कंपनी के खिलाफ एक्शन की मांग
गंभीर रूप से घायल बोईसर के शिंदे हॉस्पिटल में ICU में रोहन शिंदे और निलेश का इलाज चल रहा है। नीलेश के पिता चंद्रकांत कहना है कि हम रात से आये है अभी तक हमे मिलने नही दिया गया, जो घटना हुआ उसकी जांच होना चाहिए। कंपनी में काम करने वाले स्टाफ की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता है। मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
मेडली फार्मा कंपनी सील
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि मेडली फार्मा कंपनी में गुरुवार को 4 से 5 बजे के बीच ये दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान 6 लोगों को शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी थी और 2 की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। अचानक गैस रिसाव की घटना से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। हालांकि, कंपनी की फायर फाइटिंग टीम ने गैस रिसाव पर तुरंत काबू पा लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी को सील कर दिया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 09:30 IST