अपडेटेड 9 January 2026 at 13:51 IST
Karnataka: अयप्पा भक्तों को लेकर जा रही वैन ने खड़ी लॉरी में मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौके पर मौत; तुमकुर में भीषण सड़क हादसा
तुमकुर में सड़क हादसा के तुमकुरु जिले में शुक्रवार को अयप्पा भक्तों को लेकर जा रही एक वैन ने सड़क किनारे खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।
कर्नाटक के तुमकुरु जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। अयप्पा भक्तों को लेकर जा रही एक वैन ने खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में छोटे बच्चे भी शामिल थे। वहीं, हादसे में कुछ लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह हादसा सुबह करीब 5 बजे कोरा पुलिस स्टेशन के इलाके में हुआ। अयप्पा भक्त छोटी वैन में यात्रा कर रहे थे। तभी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक खड़ी लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सड़क हादसे में 4 अयप्पा भक्तों की मौत
कोरा एसपी अशोक वेंकट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, यह घटना तुमकुर के कोरा पुलिस स्टेशन इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई। भक्तों को ले जा रही एक वैन सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई।
सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकराई वैन
पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार की वजह से हादसा होने की संभावना है। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़ी लॉरी से सीधे टकरा गई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 13:51 IST