अपडेटेड 15 February 2024 at 23:17 IST
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
HD Deve Gowda trouble breathingl : पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल अधिकारियों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को आज सुबह डॉ. सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में सांस की बीमारी के लिए मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मणिपाल अस्पताल की एक रिलीज में कहा है कि उनकी मौजूदा हालत स्थिर है और एक्सपर्ट की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
नियमित जांच के लिए हुए भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने को कहा कि वह ‘नियमित जांच’ के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेगौड़ा (90) ने कहा कि वह जल्द घर लौटेंगे।
देवेगौड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे पता चला है कि समाचार चैनलों पर मेरे स्वास्थ्य को लेकर कुछ खबरें आ रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अस्पताल में केवल नियमित जांच के लिए आया हूं। मैं घर जल्द लौटूंगा। चिंता की कोई बात नहीं है।’’
देवेगौड़ा पिछले कुछ समय से घुटनों के दर्द और उम्र संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं। पिछले साल भी देवेगौड़ा को यहां के एक अस्पताल में ‘नियमित जांच’ के लिए भर्ती कराया गया था।
(PTI भाषा इनपुट्स के साथ)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 February 2024 at 18:15 IST