अपडेटेड 11 May 2024 at 21:59 IST

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा ICU में भर्ती, बीमारी के चलते कई दिनों से चल रहा इलाज

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा को आईसीयू में स्थानांतरित किया गया है और एक देखभाल टीम द्वारा उनका इलाज कर रही है।

Follow :  
×

Share


कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा | Image: ANI

SM Krishna admitted to ICU : कर्नाटक के पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा को अचानक गहन चिकित्सा इकाई यानी ICU में स्थानांतरित किया गया है। फिलहाल एक देखभाल टीम द्वारा उनका इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल ने शनिवार को उन्हें भर्ती करवाया गया था। 

एसएम कृष्णा को बेंगलुरु के पहले मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि कृष्णा का आईसीयू में उपचार जारी है। बयान में कहा गया कि उनका इलाज डॉ. सत्यनारायण मैसूर और डॉ. सुनील कारंत के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ देखभाल टीम द्वारा किया जा रहा है। 

21 अप्रैल को भी हुए थे अस्पताल में भर्ती

पूर्व सीएम एसएम कृष्णा को उम्र संबंधी बीमारी और सांस संबंधी बीमारी है। उन्हें पहली बार 21 अप्रैल को बेंगलुरु के वैदेही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें 29 अप्रैल को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद अस्पताल के सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। कृष्णा महाराष्ट्र के राज्यपाल और कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 

पिछले दिनों कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज करा रहे एसएम कृष्णा से मुलाकात की थी। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनसे अस्पताल में मिलकर आएंगे। जिसके बाद मल्लिकार्जुन ने कहा था कि, "मैं उनसे मिलने आया था। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।"

यह भी पढ़ें :  निर्मला सीतारमण अचानक पहुंची आंध्र प्रदेश भवन, छात्रों से की चर्चा; नौकरी निर्माता के बारे में बताया

कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था

एसएम कृष्णा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। एसएम कृष्णा की उम्र 91 साल है। कृष्णा पहले कांग्रेस के साथ लगभग 50 सालों तक जुड़े रहे थे। कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा ने 2017 में कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। वहीं पिछले दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने उम्र का हवाला देते हुए कहा है कि वह धीरे-धीरे सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली है और सक्रिय राजनीति से भी संन्यास ले रहे हैं।  

यह भी पढ़ें :  EXCLUSIVE/ 'बिना कागज बोल नहीं सकते, डिबेट करेंगे? अमेठी से लड़ कर दिखाते', राहुल गांधी पर बरसीं स्मृति ईरानी  

इनपुट- भाषा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 21:31 IST