अपडेटेड 31 May 2024 at 19:44 IST

गर्मी का कहर: जम्मू में जंगल की आग ने बढ़ाई मुसीबत, बड़े पैमाने पर पेड़ और वन संपदा हुए खाक

जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में कई वनों और शहरी इलाकों में आग लगने से बड़ी संख्या में पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।

Follow :  
×

Share


Forest fire increases trouble in Jammu | Image: ANI

जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में कई वनों और शहरी इलाकों में आग लगने से बड़ी संख्या में पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग राजौरी, सांबा, रियासी और उधमपुर जिलों के कई स्थानों में तथा जम्मू के शहरी इलाकों में लगी और इससे बड़े पैमाने पर वृक्ष और अन्य वन संपदा नष्ट हो गई।

जम्मू के कई जंगलों में लगी आग

अधिकारियों ने बताया कि सांबा में आग चिलाडांगा, नुंद और पुरंदरे इलाकों में लगी और वन अधिकारी तथा स्थानीय निवासी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उधमपुर जिले के राख, नेहरा नाल और क्रिमची के वन क्षेत्रों में भी आग लगने की सूचना है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में वन में आग की कई घटनाएं हुईं जिससे पूरे क्षेत्र में वन अग्नि को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

गर्मी के काऱण आग बुझाने में हो रही परेशानी

तापमान में वृद्धि और शुष्क परिस्थितियों के कारण जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने आने वाले सप्ताह में वन में आग लगने के घोर खतरे की चेतावनी जारी की है। अधिकारी आग से निपटने के लिए ड्रोन तथा अन्य संसाधन जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जटिल भूभाग, उच्च तापमान और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग बुझाने के काम में मुश्किलें आ रही हैं।

राजौरी जिले के नौशेरा उप-मंडल में जंगल की आग से काफी नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शुष्क मौसम और भीषण गर्मी जैसी स्थितियां आग को बढ़ा रही हैं। वन अधिकारी ने रोकथाम की महत्वपूर्ण भूमिका पर बातचीत की। आग बुझाने के लिए मंडल के सभी 11 ब्लॉक में पांच निगरानीकर्ता तैनात किए गए हैं।

अस्पताल में खड़े पुराने ट्रक में लगी आग

उन्होंने आग लगने के पीछे मानवीय कारणों का हवाला देते हुए जनता से वन क्षेत्रों से दूर रहने, विशेषकर सिगरेट तथा आग लगने के स्रोतों के इस्तेमाल से बचने की अपील की। उधर जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खड़े एक पुराने ट्रक में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग के टैंकरों ने तत्काल आग बुझा दी।

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में आग पर काबू पाने और बुझाने के प्रयास जारी हैं और अधिकारी तथा स्थानीय लोग इसमें सहयोग दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : विवेकानंद रॉक मेमोरियल से PM मोदी की आध्यात्मिक प्रवास की पहली तस्वीर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 19:44 IST