अपडेटेड 12 March 2024 at 07:32 IST

विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पिछले 4 साल के तनाव से ना तो भारत और ना ही चीन को कुछ हासिल हुआ

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि इस अवधि के दौरान के ‘‘तनाव’’ से दोनों देशों में से किसी को भी कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

Follow :  
×

Share


विदेश मंत्री जयशंकर | Image: ANI

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगभग चार साल से जारी सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि इस अवधि के दौरान के ‘‘तनाव’’ से दोनों देशों में से किसी को भी कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

जयशंकर ने कहा कि भारत ‘‘निष्पक्ष और उचित समाधान’’ खोजने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन ये कुछ ऐसा हो, जो समझौतों का सम्मान करता हो और वास्तविक नियंत्रण रेखा को मान्यता देता हो। एक कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान, मंत्री ने कहा कि भारत ने ‘‘पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं किए, लेकिन आतंकवाद का मुद्दा ईमानदारी से बातचीत के केंद्र में होना चाहिए।’’

हाल ही में दक्षिण कोरिया और जापान की आधिकारिक यात्रा से लौटे जयशंकर ने नयी दिल्ली में ‘एक्सप्रेस अड्डा’ के दौरान कूटनीति की बदलती प्रकृति से लेकर विकसित हो रही विश्व व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 March 2024 at 07:32 IST