अपडेटेड 13 December 2025 at 11:23 IST
फुटबॉलर लियोनेल मेसी के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी, RGI स्टेडियम में होगा खास मुकाबला; इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा
Lionel Messi India Visit: स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी साल 2011 के बाद अब भारत आए हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब है।
Lionel Messi India Visit: अर्जेंटीना के स्टार और दिग्गज फुटबॉलर लियोनेस मेसी भारत आए हैं। लंबे इंतजार के बाद अपने चहेते फुटबॉलर को देखना भारतीय फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। मेसी की एक झलक पाने की चाहत में कोलकाता एयरपोर्ट पर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा।
जान लें कि सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेस मेसी ने 14 साल बाद अपने कदम भारतीय जमीन पर रखे। वो यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसके तहत वह GOAT इंडिया टूर के लिए कोलकाता पहुंचे। उनके साथ उनके इंटर मियामी के साथी रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज भी आए हैं।
4 शहर के दौरे पर रहेंगे मेसी
वर्ल्ड चैंपियन मेसी 13 से 15 दिसंबर तक 4 शहर जाएंगे, जिसमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल है। जानकारी के मुताबिक, मेसी मीट-एंड-ग्रीट प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मेसी अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ति का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
सीएम ममता से मिलेंगे स्टार फुटबॉलर
इसके बाद कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉलर मौजूद होंगे। बताया जा रहा है कि यहां स्टार टीमों के बीच नुमाइशी मैच खेला जा सकता है। लियोनेस मेसी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सुपरस्टार शाहरुख खान से मुलाकात करेंगे।
CM रेड्डी संग खेलेंगे फ्रेंडली फुटबॉल मैच
मेसी हैदराबाद में फुटबॉल मैच खेलने के साथ-साथ म्यूजिकल सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। लियोनेस मेसी और सीएम रेवंत रेड्डी के बीच RGI स्टेडियम में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच भी खेला जाएगा।
पीएम मोदी से भी होगी मुलाकात
दिग्गज फुटबॉलर 14 दिसंबर को मुंबई जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम में वह भारत के दिग्गज सुनील छेत्री के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेंगे। रिपोर्ट्स हैं कि वह मुंबई में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी मिलेंगे। 15 दिसंबर को फुटबॉलर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह सम्मान समारोह में भाग लेंगे और फिर इसी दिन भारत से रवाना हो जाएंगे।
धड़ल्ले से बिक रही टिकटें
लियोनेस मेसी की भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए इच्छुक लोगों की भरमार है। आलम ये है कि टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 2250 रुपए, कोलकाता में 4366, मुंबई में 7080 और दिल्ली में 7670 रुपए है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 10:54 IST