अपडेटेड 11 April 2024 at 23:05 IST
National Pet Day पर इस फूड डिलीवरी कंपनी की नई शुरुआत, पेट्स पेरेंट्स के लिए लाई ये पॉलिसी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने पशु पालने और गोद लेने वाले कर्मचारियों की मदद करने के लिए ‘पाव-टर्निटी’ नीति पेश की है।
National Pet Day Policy: खान-पान का सामान ऑनलाइन भेजने वाले मंच स्विगी ने पशु (कुत्ता-बिल्ली आदि) पालने और गोद लेने वाले कर्मचारियों की मदद करने के लिए ‘पाव-टर्निटी’ नीति पेश की है।
स्विगी ने मुख्य मानव संसाधन अधिकारी गिरीश मेनन ने बृहस्पतिवार को कहा, “साल 2020 में शुरू की गई हमारी लैंगिक-समानता अभिभावकीय नीति में अब हम पितृत्व की अपनी परिभाषा का विस्तार कर रहे हैं। यह नीति अनुबंधित छुट्टियों के अलावा प्राथमिक और माध्यमिक देखभाल करने वालों के लिए पर्याप्त भुगतान वाली छुट्टी और गोद लेने, सरोगेसी, गर्भपात और आईवीएफ के लिए छुट्टी प्रदान करती है। हम इसमें पालतू जानवरों के ‘पालकों’ को भी शामिल कर रहे हैं। ...और इसीलिए आज से हम सभी पूर्णकालिक कर्मचारियों के लिए स्विगी ‘पाव-टर्निटी’ नीति की घोषणा कर रहे हैं।”
पाव-टर्निटी पॉलिसी में क्या होगा?
नीति के तहत, कर्मचारियों को अपने नए ‘पेट’ या पालतू पशु का घर में स्वागत करने के लिए एक अतिरिक्त भुगतान दिवस (उनकी वार्षिक छुट्टी पात्रता के अलावा) मिलेगा। यह नीति 11 अप्रैल को नेशनल पेट डे पर पेश की गई है। मेनन ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “पालतू पशुओं को रखने वाले कर्मचारी नए सदस्य को आराम और सहायता प्रदान करने के लिए शुरुआत में घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) का विकल्प चुन सकते हैं।”
कर्मचारियों को जनवरों की देखभाल के लिए दी जाएगी छुट्टी
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कर्मचारी अब अपने पालतू जानवरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी आकस्मिक या बीमारी वाली छुट्टी का उपयोग कर सकते हैं। “चाहे वह नियमित टीकाकरण के लिए हो या किसी बीमार या घायल पालतू जानवर को पशु चिकित्सा नियुक्ति के लिए ले जाना हो।’’
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 23:05 IST