अपडेटेड 1 September 2024 at 19:57 IST

राजधानी जितना किराया प्लेन जैसी सुविधाएं, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की झलक देख दंग रह जाएंगे आप

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के कोच प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया। अब इस ट्रेन को10 दिनों के कड़े पर गुजरना होगा।

Follow :  
×

Share


राजधानी जितना किराया प्लेन जैसी सुविधाएं, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की झलक | Image: X/Republic

क्या आपने कभी सोचा कि स्लीपर ट्रेन (Sleeper Train) के किराए में हम प्लेन (Plane) जैसी सुविधाएं यात्रा (Travel) के दौरान पा सकते हैं? लेकिन अब ये सच हो चुका है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने रविवार को बेगलुरु में ऐसी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन (Sleeper Vande Bharat Train) का अनावरण किया। इस ट्रेन में एरोप्लेन जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी। साथ ही ये ट्रेन देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन है, अब तक इसके पहले सीटिंग वाली वंदे भारत ट्रेने देश में सफलता पूर्वक दौड़ रहीं थीं। बेंगलुरु के बीईएमएल में काफी दिनों से जिस ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था वो परीक्षण के लिए तैयार हो चुकी है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के कोच प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया। अब इस ट्रेन को अपनी अगली टेस्टिंग के लिए 10 दिनों के कड़े परीक्षण से गुजरना होगा। इसके बाद इस ट्रेन को पटरियों पर संचालन के लिए उतारा जाएगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन का निरीक्षण करते हुए कहा, 'वंदे भारत चेयर कार के बाद अब हम वंदे भारत स्लीपर कोच पर काम कर रहे थे। अब इसका निर्माण पूरा हो चुका है। यह ट्रेन आज ट्रायल और टेस्टिंग के लिए निकलेगी।'

 

First visual of the #VandeBharatSleeper is here!

Union Minister @AshwiniVaishnaw unveiled the prototype version of #VandeBharat sleeper coach today.#VandeBharatTrain 

Credit: @DDNewslive@RailMinIndia @Murugan_MoS @PIB_India pic.twitter.com/TbTew5TJLN

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India)

 

अगले 3 महीनों में ट्रैक पर होगी ट्रेन!

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नयी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोचों का नजदीकी निरीक्षण किया और इस ट्रेन को डिजाइन करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात कर बातचीत की। रेलमंत्री ने इस दौरान ट्रेन की रफ्तार, सुरक्षा, यात्रियों की सुविधाओं के बारे में कर्मचारियों से बातचीत की। रेलमंत्री ने ऐलान किया कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगले तीन महीनों के देश के यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी। रेलमंत्री ने आगे बताया कि प्रोटोटाइप ट्रायल पूरा हो जाने के बाद देश में बड़े स्तर पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का उत्पादन शुरू हो जाएगा।  


कितने कोच होंगे स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के निरीक्षण के दौरान कहा, 'हम स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में लगातार सुधार कर रहे हैं और अनुभव से सीख रहे हैं कि हम इसे और बेहतर कैसे बना सकें।' वंदे भारत स्लीपर वर्जन को 800 से 1,200 किलोमीटर की ओवरनाइट जर्नी के हिसाब से इसका डिजाइन तैयार किया गया है। हर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इसमें से 11 एसी थ्री-टियर (611 सीटें), चार एसी टू-टियर (188 सीटें) और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच (24 सीटें) शामिल रहेंगे। कुल मिलाकर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में 823 बर्थ होगी। इस ट्रेन की स्पीड 160-180 किमी प्रति घंटे होगी, जिसमें सुरक्षा के अपडेटेड फीचर्स शामिल रहेंगे।


विश्वस्तरीय सुविधाएं और किफायती किराया

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा के आधुनिक फीचर्स के अलावा ये ट्रेन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। इस ट्रेन में यूएसबी चार्जर प्वाइंट, रीडिंग लाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट के अलावा विजुअल इंफॉर्मेशन सिस्टम, मॉड्यूलर पैंट्री और हैंडकैप्ड पैसेंजर्स के लिए विशेष सीटें और टॉयलेट दिए गए हैं। ट्रेन के फर्स्ट क्लास वाले एसी कोच में तो गर्म पानी और शॉवर की सुविधा भी दी जा रही है। रेलमंत्री ने बताया, 'यह ट्रेन भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए होगी, जिसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा।' 

 

यह भी पढ़ेंः मुरादाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी की जिद में टावर पर चढ़ा जोड़ा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 September 2024 at 19:46 IST