अपडेटेड 31 July 2023 at 09:16 IST
महाराष्ट्र के पालघर में चलती ट्रेन में गोलीबारी, ASI सहित चार लोगों की मौत
जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग हुई है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र के पालघर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग हुई है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले चार लोगों में एक ASI और 3 यात्री शामिल हैं। फायरिंग का आरोप आरपीएफ के जवान पर लगा है। आरपीएफ जवान का नाम चेतन है और कहा जा रहा है कि आपसी झगड़े में चेतन ने गोली चलाई है।
खबर में आगे क्या
- आपसी झगड़े में चेतन ने की फायरिंग
- पुलिस ने किया चेतन को गिरफ्तार
विस्तार से जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है। यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी। आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे।
इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी चेतन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
कोच नंबर B-5 में हुई फायरिंग
पुलिस के बयान के मुताबिक, सुबह करीब 5.23 बजे ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एस में सूचना मिली कि बी 5 में गोली चली है। पता चला कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई है।
ट्रेन बोरिवली रेलवे स्टेशन (बीवीआई) पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं। सिपाही को पकड़ लिया गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 31 July 2023 at 09:14 IST