अपडेटेड 14 January 2026 at 10:04 IST

BREAKING: BJP नेता रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, मची अफरा-तफरी

Delhi News: BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आग पर लगी। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।

Follow :  
×

Share


Ravi shankar prasad | Image: ANI

Ravi Shankar Prasad news: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित घर पर आग लग गई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार (14 जनवरी) सुबह करीब आठ बजे आग लगी। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। 

एक कमरे के बेड में लगी थी आग

जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर पर आग लगने की सूचना मिली। उनका सरकारी आवास दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर स्थित है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 8:05 बजे आग लगी। आग उनके घर के एक कमरे में रखे बेड में लगी।

आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। 

सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम ने कहा, “जैसे ही हमें कॉल मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। एक कमरे में आग लगी थी, जिसे अब बुझा दिया गया है। हमने सीनियर अधिकारी को भी जानकारी दे दी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है... किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।”

मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची

मौके पर दमकल के साथ ही फोरेंसिक टीम भी उनके घर पहुंची है। दमकल विभाग और पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 09:45 IST