अपडेटेड 30 October 2024 at 08:58 IST
BREAKING: दिवाली से पहले भीषण अगलगी की घटना, नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत
दिपावली से ठीक एक दिन पहले नोएडा में भीषण अगलगी की घटना हुई है। नोएडा के सेक्टर 74 स्थित लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में देर रात आग लग गई।
Fire in Noida : दिपावली से ठीक एक दिन पहले नोएडा में भीषण अगलगी की घटना हुई है। नोएडा के सेक्टर 74 स्थित लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की इसने पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ही पूरा बैंक्वेट हॉल जलकर खाक हो गया। हादसे में एक इलेक्ट्रिशियन की मौत भी हो गई।
ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। जानकारी के मुताबिक सर्फाबाद के पास निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे दूर-दूर तक नजर आ रही थी। 15 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर इस बीच आग की चपेट में आने से इलेक्ट्रिशियन परविंदर की मौत हुई।
लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग
बैंक्वेट हॉल में आग लगने की घटना पर नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा, "सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में रात 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3:40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी सूचना मिली की कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है। ऑपरेशन जारी है।
बैंक्वेट हॉल जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, बैंक्वेट हॉल का निर्माण ज्यादातर लकड़ी से किया गया था। जिसके चलते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और रूक-रूक तक पूरी रात धधकती रही। आग की लपटों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी भीषण थी। दमकलकर्मियों को इस पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन रहा। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 08:48 IST