अपडेटेड 7 August 2024 at 22:55 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- विपक्ष ने ‘इज्जत बचाने’ के लिए जीएसटी मुद्दे पर किया बर्हिगमन

वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने संबंधी संशोधन पर गौर नहीं किये जाने के कारण लोकसभा से विपक्ष के बर्हिगमन की आलोचना की।

Follow :  
×

Share


Finance Minister Nirmala Sitharaman | Image: PTI/file

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा प्रीमियम पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाने संबंधी संशोधन पर गौर नहीं किये जाने के कारण लोकसभा से विपक्ष के बर्हिगमन की आलोचना की। सीतारमण ने कहा कि उन्होंने अपने भाषण में सभी सवालों का विस्तृत जवाब दिया लेकिन विपक्ष ने ‘अपनी इज्जत बचाने’ के लिए सदन से बर्हिगमन किया।

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि…

वित्त मंत्री ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जीएसटी परिषद एक संवैधानिक निकाय है और इस कर से संबंधित किसी भी मामले पर गौर कर सकती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो मांग कर रहे हैं, उस तरह का संशोधन संसद में पेश नहीं किया जा सकता है। आरएसपी सदस्य एन के प्रेमचंद्रन ने वित्त विधेयक के पारित होने के दौरान यह संशोधन पेश किया था, जिसमें मेडिकल और जीवन बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी हटाने की मांग की गई थी।

प्रेमचंद्रन ने बर्हिगमन के तुरंत बाद संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सदन की सामान्य प्रक्रिया यह है कि संशोधन को तभी प्रसारित किया जाता है जब उसे स्वीकार कर लिया जाता है। सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि प्रेमचंद्रन को सही जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि केरल के सांसद का हर कोई सम्मान करता है, लेकिन उनका कदम उचित नहीं था।

सीतारमण ने कहा कि सरकार का संशोधन बजट की प्रस्तुति के बाद मिली जानकारी पर आधारित था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन आवाजों को सुना और वह मध्यम वर्ग को राहत देना चाहते थे। निचले सदन ने 45 आधिकारिक संशोधनों के साथ विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें - DU: स्नातक कार्यक्रम-कॉलेज संयोजन के लिए पसंद का विकल्प भरने की बढ़ी डेट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 22:55 IST