अपडेटेड 12 March 2019 at 22:25 IST
मसूद अजहर को 'जी' कहने पर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी, मुजफ्फरपुर कोर्ट में हुआ केस दर्ज....
हाशमी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आतंकवादी मसूद अजहर के लिए सम्मानजनक "जी" शब्द का इस्तेमाल कर न केवल लोगों की भावनाओं को आहत किया है
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में खूंखार आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के लिए सम्मानजनक "जी" शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है ।
सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने राहुल के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र भादंवि की धारा 124 ए, 153 और 295 के तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यकांत तिवारी की अदालत में दायर किया, जिन्होंने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 मार्च तय की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कल दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि “ये लोग 56 इंच के सीने वाले हैं, आपको याद होगा उनकी पिछली सरकार में मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक विमान में मसूर अजहर जी के साथ गए और कंधार में उनको सौंप दिया। ”
हाशमी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आतंकवादी मसूद अजहर के लिए सम्मानजनक "जी" शब्द का इस्तेमाल कर न केवल लोगों की भावनाओं को आहत किया है बल्कि पूरे देश का अपमान किया है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान!' भाजपा ने ट्वीट के साथ उनके भाषण का वीडियो भी जारी किया।
जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा है का राहुल का बयान देश को कमजोर कर रहा है। उन्हें अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए, लेकिन माफी तो छोडि़ये कांग्रेसी नेता राहुल के बयान के समर्थन में उतर आये हैं।
'आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की लड़ाई संदेहास्पद है। रोज देख रहे हैं कि वो जो टिप्पणी कर रहे हैं, भारत को कमजोर करने की वो पाकिस्तान में दिखाया जा रहा है। वो इस बात को देख रहे हैं कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी कह रहे हैं कि पूरी पॉलिटिकल पार्टी हमारे साथ हैं। हिंदुस्तान की पार्टियां आतंकवाद पर मोदी जी के साथ नहीं खड़ी है। जब एक-दो दिन में मसूद अजहर को UN में टेररिस्ट डिक्लीयर किया जाए इसके लिए भारत पूरी दुनिया को एक कर रहा है तो राहुल गांधी मसूद अज़हर जी कह रहे हैं। हमे अच्छा लगता अगर वो माफी मांग लेते।'
अजहर ने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी जिसमें गत 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
(इनपुट- भाषा)
Published By : Neeraj Chouhan
पब्लिश्ड 12 March 2019 at 22:25 IST