अपडेटेड 30 July 2023 at 21:31 IST

यमुना में तीन स्कूली छात्रों के डूबने की आशंका, बचाव टीम कर रही है नदी के आसपास तलाशी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि तीनों बच्चे अपने दोस्त शुभम और परवेश के साथ गए थे, लेकिन बाद में दोनों समूह अलग हो गये।

Follow :  
×

Share


Representative Image of Drowning Person | Image: self

उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में यमुना नदी में नहाने गए तीन स्कूली छात्रों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार तलाश अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार उसे शनिवार शाम 7.52 बजे सूचना मिली कि सिंघू गांव के तीन लड़के - रिशु, शिवम और रूपेश- सुबह 9.30 बजे अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वे साइकिल से यमुना नदी की ओर जा रहे हैं, लेकिन वे नहीं लौटे।

खबर में आगे पढ़ें..

  • कुल 3 बच्चों के डूबने की आशंका 
  • नदी के पास काफी तलाश भी हुई 
  • बच्चे को खोजने की प्रक्रिया अब भी जारी 

बचाव टीम मौके पर तैनात 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि तीनों बच्चे अपने दोस्त शुभम और परवेश के साथ गए थे, लेकिन बाद में दोनों समूह अलग हो गये।

अधिकारी ने बताया कि पांचों बच्चों के परिजनों को बुलाया गया और बचाव टीम की मदद से नदी के पास काफी तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। एक बच्चे के पिता के बयान पर अलीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अलीपुर पुलिस थाने में रात 1.45 बजे एक अन्य फोन आया कि पांचों बच्चे यमुना नदी पर गए थे, लेकिन उनमें से केवल दो ही वापस आये है और तीन नदी में डूब गये हैं।

तलाशी के दौरान बच्चो की साईकिल मिली 

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर इलाके के पास तलाश की गई तो बच्चों की साइकिल वहां मिलीं। पुलिस और बचाव दल ने रात के वक्त यमुना के अंदर और आस-पास काफी तलाश की, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। बच्चों की तलाश का काम जारी है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सिंघू स्थित नगर निगम के स्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं।

छात्र रिशु के पिता राम सिंह ने कहा कि उनका बेटा चार अन्य बच्चों के साथ शनिवार सुबह यमुना नदी में गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: ISRO इस साल लांच करेगा कई मिशन, विदेशी सैटेलाइट स्पेस में भेजकर की जबरदस्त कमाई; 3 साल में तीन गुना हुई इनकम

  

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 30 July 2023 at 21:31 IST