अपडेटेड 19 June 2025 at 14:50 IST
FASTag Annual Pass: 3000 का सालाना पास कैसे करेगा काम, आपकी जेब में कैसे होगी बचत? हर सवाल का जानिए जवाब
तो आइए समझते हैं कि यह स्कीम क्या है, इसकी शर्तें क्या हैं, असल में इसका फायदा किसको होगा, कितना फायदा होगा। सभी जरूरी सवाल जवाब आपको यहां मिलेगा।
नेशनल हाइवे पर FASTag इस्तेमाल करने वालों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब प्राइवेट वाहन चालक चाहें तो पूरे साल का स्पेशल पास बनवा सकते हैं। हालांकि जिनके पास पहले से बना हुआ फास्टैग है वो भी अपने उसी पुराने कार्ड को पास में बदल सकते हैं। तो आइए समझते हैं कि यह स्कीम क्या है, इसकी शर्तें क्या हैं, असल में इसका फायदा किसको होगा, कितना फायदा होगा। सभी जरूरी सवाल जवाब आपको यहां मिलेगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फास्टैग पास स्कीम का ऐलान किया। उन्होंने इसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और परेशानी मुक्त यात्रा की दिशा में परिवर्तनकारी कदम करार दिया। इस पास की फीस, अवधि, दूरी और अन्य शर्तों की भी जानकारी दी। इससे मेट्रो शहरों में रोज दफ्तर आने-जाने वालों को बार-बार टोल टैक्स देने के लिए टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल सकता है।
गडकरी ने अपने X पोस्ट में बताया कि सालाना पास के एक्टिवेशन और रिन्युएबल के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे यह प्रोसेस और आसान हो जाएगी। यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी। प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।
15 अगस्त 2025 से होगा लागू
केंद्र सरकार ने 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीन हजार रुपये में फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास जारी करने की घोषणा की है। वार्षिक पास वाहन की पात्रता और संबंधित फास्टैग की पुष्टि के बाद सक्रिय होगा। सफल सत्यापन के बाद उपयोगकर्ता को राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप या एनएचएआइ वेबसाइट के माध्यम से 2025-26 के लिए 3000 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे खरीदें और रिचार्ज करें
- आधिकारिक पोर्टल या ऐप पर जाएं
- आप NHAI, पेटीएम, अमेजन पे, या HDFC, ICICI जैसे बैंकों के FASTag पोर्टल पर जा सकते हैं।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल या FASTag ID का उपयोग करके लॉग इन करें। अगर अकाउंट नहीं है, तो नया पंजीकरण करें।
- डैशबोर्ड पर जाकर अपने वर्तमान पास की वैधता और बची हुई ट्रिप्स देखें।
- "FASTag Annual Pass" के तहत 3000 रुपए वाला प्लान चुनें। उपलब्ध प्लान और फायदे स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या वॉलेट के ज़रिए भुगतान करें।
- भुगतान के बाद आपको SMS, ईमेल और डिजिटल रसीद मिलेगी। पास तुरंत एक्टिव हो जाएगा।
15 रुपये औसतन प्रति टोल चुकाना होगा
एनएचएआई का टोल रेट अलग अलग टोल में अलग अलग हैं। कहीं पर 50 तो कहीं 100 तो कहीं इससे ज्यादा है। लेकिन साल में जो लोग 3000 रुपये का फास्टैग लेकर सफर करेंगे, उनको औसतन 15 रुपये प्रति टोल चुकाना होगा।
पहले से है FASTag तो क्या करना होगा?
अगर आपका FASTag पहले से बना हुआ है तो आपको नया फास्टैग खरीदने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका मौजूदा फास्टैग पात्रता मानदंडों को पूरा करता है तो वार्षिक पास सक्रिय किया जा सकता है।
कहां होगा लागू
यह पास RFID तकनीक पर काम करने वाले मौजूदा फास्टैग सिस्टम से जुड़ा होगा। फास्टैग में पहले सालाना पास एक्टिव करना होगा। उसके बाद गाड़ियां जब 60 किमी के अंदर टोल प्लाजा पर पहुचेंगी तो टोल गेट अपने आप खुल जाएंगे। ये पास 60 किलोमीटर के दायरे में हाइवे पर जो भी टोल प्लाजा होंगे, उन पर काम करेगा. इसका फायदा खासतौर से छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को होगा। रोज एक ही रास्ते से ऑफिस या अन्य कार्यों के लिए सफर करने वालों को बार-बार टोल चुकाने के लिए नहीं रुकना होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 14:50 IST