अपडेटेड 8 February 2021 at 09:27 IST

किसान आंदोलन: मिया खलीफा ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘जब तक पैसे नहीं मिलते…’

मिया खलीफा इन दिनों भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देकर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो गई हैं।

Follow :  
×

Share


| Image: self

मिया खलीफा (Mia Khalifa) इन दिनों भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देकर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो गई हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का हक नहीं हैं तो किसी ने कहा कि वह पैसे लेकर ऐसे ट्वीट कर रही हैं। बता दें कि ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) के साथ भी हुआ था जब उन्होंने किसानों के हक में ट्वीट किया था। हालांकि, दोनों ने ऐसे ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पहले अमेरिकी एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा, “यह सिर्फ परेशान करने के लिए है। मेरे कई सवाल हैं...मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं...क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलते हैं?”

उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मिया ने लिखा- “हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगे जब तक कि हमें पैसे नहीं मिलते।” अमांडा और मिया खलीफा के यह ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः आलोचना के बाद मिया खलीफा ने फिर किया किसान प्रदर्शन का समर्थन

बता दें कि कुछ दिन पहले मिया ने भारतीय व्यंजन समोसा और गुलाब जामुन खाते हुए भारतीय हस्तियों पर भी निशाना साधा था। मिया खलीफा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह भारतीय व्यंजन का खूब लुफ्त उठा रही हैं। 

मिया खलीफा ने वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “इस लाजवाब खाने के लिए रूपी कौर आपको धन्यवाद और गुलाब जामुन भेजने के लिए जगमीत सिंह को भी धन्यवाद। मुझे हमेशा चिंता होती है कि मिठाई पहले खाने से पेट भर जाता है, इसलिए मैं इसे खाना खाने के दौरान खाती हूं। तुम्हें पता है कि वो क्या कहते हैं, दिन में एक गुलाब फासीवाद को दूर रखता है। #FarmersProtests”

 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 February 2021 at 09:14 IST