अपडेटेड 6 January 2023 at 15:39 IST

ट्रैक्‍टर चला रहे क‍िसान को अचानक आ गया हार्ट अटैक, बैलेंस ब‍िगड़ा तो दुकान को तोड़ते हुए घुसा

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रैक्टर चला रहे 52 साल के किसान महेश की अचानक मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


Photo: Republic | Image: self

उत्‍तर प्रदेश (Uttar pradesh news) में शीत लहर की वजह से हार्ट अटैक (Sudden heart attack) की समस्या लगातार बढ़ रही है। इस वजह से यूपी में अचानक से मौतें हो रही हैं। उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr news) में ट्रैक्टर चला रहे 52 साल के किसान महेश की अचानक मौत हो गई। 

दरअसल, बुलंदशहर ज‍िले का रहने वाला क‍िसान सुबह शुगर म‍िल में गन्‍ना डालकर ट्रैक्‍टर से घर लौट रहा था। तभी अचानक से उसके द‍िल में दर्द उठता है। ट्रैक्टर चालक किसान को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। किसान के बेहोश होने के कारण सड़क किनारे स्थित दुकान में ट्रैक्टर घुस गया। किसान पहासू के जवां का रहने वाला है। वह सबीतगढ़ शुगर मिल में गन्ना डालकर घर लौट रहा था। 

यूपी में बढ़ रही है शीत लहर 

बता दें क‍ि यूपी में शीत लहर की वजह से हृदय रोगों की समस्या लगातार बढ़ रही है। कानपुर के हृदय संस्थान में अब तक 723 मरीज इलाज कराने आ चुके हैं जिसमें से 40 लोगो की हालत गंभीर पाते हुए उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया। वहीं, 39 मरीजों का ऑपरेशन भी करना पड़ा। अब तक 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं 15 मरीजों ने हस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। 

यूपी के कानपुर में हो रही हैं ठंड से मौतें 

डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में खून का थक्का जम जा रहा है, जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ रहे हैं। गुरुवार को हार्ट और ब्रेन अटैक से स‍िर्फ कानपुर शहर में ही 25 रोगियों की मौत हो गई। 17 हृदय रोगी तो कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक ही नहीं पहुंच पाए। उन्हें चक्कर आया, बेहोश हुए और खत्म हो गए। 

यह भी पढ़ें: Anjali Death Case: दिल्ली पुलिस के रवैये पर भड़कीं DCW चीफ स्वाति मालीवाल, केस CBI को सौंपने की मांग उठाई
यह भी पढ़ें: Kanjhawala Death Case: अपने बयानों से केस को उलझा रहे हैं आरोपी! दिल्ली पुलिस बोली- 'घटना में 2 और लोग शामिल'
यह भी पढ़ें: Indore: नए साल के सेल‍िब्रेशन में चाय पीने न‍िकला था युवक, बदमाशों ने छोटे से व‍िवाद में की हत्‍या, सीसीटीवी में कैद आरोपी

Published By : Shyam Goyal

पब्लिश्ड 6 January 2023 at 15:39 IST