अपडेटेड 23 December 2025 at 17:49 IST

CCTV Video: नाचते-नाचते नीचे गिरा युवक, तोड़ दिया दम! फरीदाबाद के मॉल में DJ पर डांस की घटना कैमरे में कैद

हरियाणा के फरीदाबाद के डी मार्ट मॉल में डीजे पर डांस करते हुए एक युवक की अचानक मौत हो गई। ये घटना CCTV में कैद हो गई।

Follow :  
×

Share


DJ dance death Video: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर-75 के डी-मार्ट मॉल में एक युवक की अचानक डांस करते हुए मौत हो गई। रविवार की रात कंपनी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही थी। देवकी नंदन नाम का युवक मस्ती में डीजे पर डांस करने लगा, तभी डांस करते करते अचानक वो नीचे गिर पड़ा। आशंका जताई जा रही है कि युवक को हार्ट अटैक आया है।

डांस कर रहा युवक जब एक दम नीचे गिरा तो उसके साथियों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

क्या हुआ था?

सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि युवक रविवार रात के वक्त अपने एक साथी के साथ मॉल के अंदर डीजे पर डांस कर रहा था। नाचने के दौरान अचानक ही वह फर्श पर गिर पड़ा था। उसे तुरंत सेक्टर-8 के सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उधर, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक भी हो सकती है। मंगलवार को डॉक्टरों के बोर्ड से बीके अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत की वजह का पता चल सकेगा।

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक युवक देवकी नंदन मथुरा का रहने वाला था, सेक्टर-79 स्थित डी-मार्ट में क्रिसमस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केसः दिल्ली HC ने कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाई

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 17:49 IST