अपडेटेड 14 May 2025 at 10:49 IST
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, हमले की आशंका पर काफिले में जुड़ी बुलेटप्रूफ गाड़ी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके काफिले में अब एक बुलेटप्रूफ गाड़ी को शामिल किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके काफिले में अब एक बुलेटप्रूफ गाड़ी को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में एस जयशंकर की अहम भूमिका रही है। वो लगातार पीएम मोदी संग बैठक कर इसकी पूरी प्लानिंग का हिस्सा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में कई जगह हमले की कोशिश भी की थी। ऐसे में हालात को देखते हुए एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसक अलावा दिल्ली में उनके आवास के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जयशंकर को पहले से ही सीआरपीएफ कमांडो की जेड-श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। अक्टूबर 2023 में उनकी सुरक्षा Y-श्रेणी से बढ़ाकर Z-श्रेणी कर दी गई थी।
केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में पहले से ही 33 कमांडो हमेशा तैनात रहते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी ने विदेश मंत्री पर खतरे का आकलन करने के बाद सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की थी। उस समय, सुरक्षा के तौर पर 12 सशस्त्र गार्ड केंद्रीय मंत्री जयशंकर के घर पर तैनात थे। छह पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी थे। 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो तीन शिफ्टों में तैनात थे। तीन वॉचर शिफ्टों में काम करते थे। तीन प्रशिक्षित ड्राइवर हर समय मौजूद रहते थे। अब एस. जयशंकर की सुरक्षा को बढ़ाते हुए एक बुलेटप्रूफ कार भी दी गई है। ये ऐसी कार होगी जिस पर गोलियों का असर नहीं होता।
बुलेटप्रूफ कार में क्या-क्या होगा खास
जयशंकर को मिलने वाली बुलेटप्रूफ कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। इस गाड़ी में कांच काफी ज्यादा मोटा होता है और लैमिनेटेड भी होते हैं। इस कांच से गोली अंदर नहीं जा सकती। इसके अलावा, यदि गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाता है तो यह 50 से ज्यादा किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसको सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।
क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुई है। ANI ने शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े हाल के खतरे के आकलन के बाद लिया है। सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाए जाने को जरूरत बताया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 09:17 IST