अपडेटेड 12 January 2023 at 20:06 IST

हथियारों के बिना भी दुश्मनों को धूल चटाने में सक्षम है सेना का जवान, जानिए क्या है Unarmed Combat के लिए विशेष कार्यक्रम AMAR

भारतीय सेना (Indian Army) को अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ अनआर्म्ड कॉम्बैट (Unarmed Combat) के लिए भी तैयार किया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


PC: Republic | Image: self

भारतीय सेना (Indian Army) को अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ अनआर्म्ड कॉम्बैट (Unarmed Combat) के लिए भी तैयार किया जा रहा है। भारतीय सेना ने अपने कर्मियों के लिए 'आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (AMAR)' नाम से एक यूनीक और अनआर्म्ड कॉम्बैट की शुरुआत की है। इन आर्ट को विशेष रूप से सेना के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें हाई ऑफेंसिव अटैक ट्रेनिंग दी जाती है। इस आर्ट से सैनिकों को तेज धार वाले हथियार का निहत्थे सामना करने के लिए भी सक्षम बनाया जाएगा। 

भारतीय सेना के लिए डिजाइन किया गया यह आर्ट सभी सैनिकों को मिक्स्ड मार्शल आर्ट युद्ध अभ्यास की बेसिक और एडवांस टेक्नीक की ट्रेनिंग देगा। AMAR का अभ्यास फायरिंग, शारीरिक सहनशक्ति और युद्ध कला फंडामेंटल कौशल के साथ किया जाएगा। AMAR अनआर्म्ड कॉम्बैट को सेना में कार्यरत सभी सैनिकों के लिए 'अनिवार्य कौशल' के रूप में शामिल किया गया है, यह कॉम्बैट ट्रेनिंग लेना सभी जवानों के लिए आवश्यक है।

आज के समय में युद्ध के मैदान में यूनीक, जटिल और चुनौतीपूर्ण वातावरण देता है। इस दौरान किसी भी सैनिक के सामने कभी भी कोई भी चुनौती आ सकती है। ऐसे में भारतीय सेना के हर जवान को सभी बेसिक युद्ध कौशल के साथ तैयार रहने की जरूरत है। इन चुनौतियों में युद्ध के दौरान पारंपरिक, गैर-पारंपरिक और सैन्य अभियानों में अनआर्म्ड कॉम्बैट (सैन्य शब्दावली में इसे गुत्थम-गुत्था की लड़ाई भी कहते हैं) जैसी स्थिति से निपटने के लिए इस ट्रेनिंग को सेना के जवानों के लिए डिजाइन किया गया है।

कैसे डिजाइन किया गया है AMAR?

AMAR का पाठ्यक्रम और ट्रेनिंग स्किलसेट को अनआर्म्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग के मौजूदा स्वरूपों का एक रीफाइन्ड, नवीनीकृत और क्यूरेटेड संस्करण है। इस ट्रेनिंग में जवानों के मानसिक दृढ़ता, समन्वय, संतुलन और अनुशासन में सुधार करते हुए अपने आत्मविश्वास, छोटी टीम के सामंजस्य, साहस और चरित्र को बढ़ाकर सैनिकों को कौशल बढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए AMAR पर पाठ्यक्रम पहले ही शुरू हो चुके हैं।

AMAR एडवांस कोर्स और AMAR बेसिक कोर्स के लिए ट्रेनिंग पैम्फलेट भारतीय सेना के सैनिक के लिए अनआर्म्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग का बुनियादी और एडवांस फ्रेमनर्क प्रदान करते हैं। ये पैम्फलेट अनआर्म्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग को स्टैंडर्डाइज करेंगे और पूरी भारतीय सेना के लिए एक वैल्यूएबल रेफरेंस बुक के रूप में काम करेंगे। सेना का यह कदम सामरिक स्तर पर ऑफेंसिव, अग्रेसिव और सक्रिय युद्ध क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए एक मील का पत्थप साबित होगा।

यह भी पढ़ें: सेना के डिजिटलाइजेशन की ओर सरकार का बड़ा कदम, जानिए क्या है सैनिकों के हेल्थ डेटा के लिए शुरू किया गया धनवंतरी एप्लीकेशन

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 12 January 2023 at 20:06 IST